21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर से जयनगर जल्द शुरू होगी डीएमयू

समस्तीपुर : लंबे समय से जिले के लोगों की डीएमयू शटल का सेवा जल्द ही समस्तीपुर से जयनगर चलेगी. शुक्रवार को आठ डिब्बे का लगा बोगी में इंजन समस्तीपुर के प्लेटफार्म संख्या 3 पर लंबे समय के इंतजार करने के बाद लोगों को देखने को मिली. ट्रेन के देखने के बाद लोगों ने रेलवे कर्मचारियों […]

समस्तीपुर : लंबे समय से जिले के लोगों की डीएमयू शटल का सेवा जल्द ही समस्तीपुर से जयनगर चलेगी. शुक्रवार को आठ डिब्बे का लगा बोगी में इंजन समस्तीपुर के प्लेटफार्म संख्या 3 पर लंबे समय के इंतजार करने के बाद लोगों को देखने को मिली. ट्रेन के देखने के बाद लोगों ने रेलवे कर्मचारियों व अधिकारियों से यह पूछना शुरू कर दिया कि अब तो इंतजार की घड़ी समाप्त हो गयी. ट्रेन के आने को लेकर जंक्शन पर दोपहर से रेल महकमा के अधिकारियों की तैयारी में जुटे थे.

कब कहां है यह ट्रेन इसको लेकर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों का हाल ट्रेन को देखने व व उसकी ट्रायल पर चलाने को लेकर विचार विर्मश किया जा रहा था. खासकर परिचालन विभाग के सीनियर डीओएम से लेकर एडीआरएम बीएस दोहरे ने ट्रेन के गतिविधियों पर नजर रखे हुये थे. ट्रेन के आते ही डीआरएम सुधांशु शर्मा व सीनियर डीओएम बीके दास के साथ डीजल शेड के अधिकारी सीनियर डीएमई महेश कुमार राय भी इंजन के बोगी में सवार होकर निकल चले.

\जबकि सवार बोगी में एडीआरएम बीएस दोहरे बैठ कर तकनीकी गतिविधियों का जाजया लिया. पूछने पर डीआरएम श्री शर्मा ने बताया कि यह आठ डिब्बे का ट्रेन रैक सोनपुर से आया है. इसे ट्रायल के तौर पर अभी चलाया जायेगा. सफलता मिलने पर समस्तीपुर जयनगर रेलखंड पर चलाया जायेगा. अगर सफल रहा तो मंडल के अन्य रेलखंडों पर रैक मिलने पर इसे ओर को चलाया जायेगा. इसके लिये आवश्यक तैयारी की जा रही है.

तीन नबंर प्लेटफार्म पर डीजल भरने की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही डीजल शेड में ट्रेन का अवलोकन किया गया है. पूरी तरह तैयार होने के बाद इसे ट्रायल के तौर पर चलाने के लिये रेल महकमे के अधिकारियों की टीम इस काम में लगी हुई है. ट्रेन के आने की व्यवस्था को लेकर एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव, स्टेशन मास्टर देवाशीष कुमार सिन्हा, मुख्य सफाई निरीक्षक आरएन झा, उमेशचन्द्र प्रसाद वर्मा के अलावा सतीश कुमार सिन्हा डीओएम सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें