घोसी : घोसी विधानसभा सीट पर शुक्रवार को हुए मतदान में आधा से अधिक वोटरों ने अपनी आवाज बुलंद की. यहां 56.51 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. 263 मतदान केंद्रों पर तगड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 से शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई. अर्धसैनिक बलों की तैनाती से हर बूथ पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष वोटर पहुंचे.
वे यहां अपनी बारी के इंतजार में देर तक कतारबद्ध रहे. कुछेक मतदान केंद्रों पर इवीएम की खराबी से मतदान एक घंटे देर से शुरू हुआ. चुनाव में कुछ बूथों पर नाबालिग बच्चे और फर्जी महिला वोटरों को मतदान करते पाया गया, जिन्हें कड़ी चेतावनी देकर वापस भेज दिया गया.
शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव का नजारा सभी बूथों पर देखा गया. वोटिंग प्रक्रिया समाप्ति के बाद इलाके के ढोंगरा गांव में दो अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच फायरिंग की सूचना है. इधर, चुनाव में गड़बड़ी करते पाये गये चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चुनाव के क्रम में मोदनगंज और हुलासगंज प्रखंड क्षेत्रों में कुछेक गांवों में मेले सरीखा माहौल देखा गया. घोसी प्रखंड के कई गांवों में महिला वोटरों में अधिक उत्सुकता देखी गयी.