14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा कमिंस : मैनेजमेंट एकतरफा भेज रहा बोनस का पैसा

टाटा कमिंस : मैनेजमेंट एकतरफा भेज रहा बोनस का पैसा-कमेटी गठित नहीं होने के कारण नहीं हो सकी बोनस वार्ता-आज जा सकता है कर्मचारियों के खाते में एडवांस -यूनियन की कमेटी गठित होने के बाद भेज दी जायेगी शेष राशिसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा कमिंस में बगैर वार्ता व समझौता के प्रबंधन बोनस (स्पेशल पेमेंट) के लिए […]

टाटा कमिंस : मैनेजमेंट एकतरफा भेज रहा बोनस का पैसा-कमेटी गठित नहीं होने के कारण नहीं हो सकी बोनस वार्ता-आज जा सकता है कर्मचारियों के खाते में एडवांस -यूनियन की कमेटी गठित होने के बाद भेज दी जायेगी शेष राशिसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा कमिंस में बगैर वार्ता व समझौता के प्रबंधन बोनस (स्पेशल पेमेंट) के लिए एडवांस कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज रहा है. टाटा कमिंस के प्लांट मैनेजर आशीष भटनागर ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है . इसमें कहा गया है कि 2014 में यूनियन द्वारा किये गये समझौते के आलोक में एसोसिएट स्पेशल पेमेंट के हकदार हैं. यूनियन के पदाधिकारियों का चयन व कमेटी का गठन की प्रक्रिया जारी है जिसके कारण 2014-15 के मैटरिक्स के आधार पर पेमेंट व 2015-16 के टारगेट मैटरिक्स पर हस्ताक्षर नहीं हो सकता है. पूजा को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन स्पेशल पेमेंट का एडवांस (एडहॉक) राशि भेज रहा है. राशि जल्द कर्मचारियों के बैंक खाते में चली जायेगी. स्पेशल पेमेंट की शेष राशि यूनियन पदाधिकारियों के चयन व कमेटी गठित होने के पश्चात भेज दी जायेगी. स्पेशल पेमेंट के एडहॉक की राशि कितनी भेजी जा रही है यह स्पष्ट नहीं है लेकिन जानकारी के अनुसार यह करीब 12.50 प्रतिशत है. नेताअोें के कारण फंसे कर्मचारीयूनियन के कमेटी मेंबरों का चुनाव हुए तीन माह हो गये हैं पर टाटा कमिंस में अभी तक महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों का चयन नहीं हो सका है. कमेटी गठित नहीं हो पाने के कारण ज्वाइंट कमेटी नहीं बन सकी है अौैर कर्मचारियों का बहुत सारा काम रुका हुआ है.स्पेशल पेमेंट की एडवांस राशि भेजे जाने के बाद कर्मचारियों का करीब पांच-सात हजार रुपये रुका हुआ रहेगा, जब तक कि पदाधिकारियों का चयन नहीं हो जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें