चार हजार पेड़ों में होगी लाह की खेती लाह उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण फोटो फाइल : 16 चितरपुर सी लाह प्रशिक्षण में शामिल लोगदुलमी. दुलमी प्रखंड क्षेत्र के बाबू झमन लाल मेमोरियल उच्च विद्यालय, कुल्ही में वन प्रमंडल द्वारा लाह की खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें रेंजर एके सिंह एवं वैज्ञानिक डीके सिंह मौजूद थे. वैज्ञानिक श्री सिंह ने कहा कि लाह की खेती में कम मेहनत में ही ज्यादा लाभ मिलता है. उन्होंने पलास, कुसूम सहित अन्य पेड़ों में लाह की खेती की जानकारी दी. लाह के पेड़ों में कीड़ों को बचाने की भी जानकारी दी. रेंजर श्री सिंह ने कहा कि लाह की खेती के लिए चार हजार पेड़ों को चिह्नित किया गया है. उन्होंने कुल्ही से 30, पांचा से दस, स्वयं सहायता समूह एवं कृषकों को पलास व बैर के पेड़ में लाह की खेती करने की सलाह दी. मौके पर चक्रिय विकास संस्थान के निदेशक देवेंद्र ठाकुर, वनपाल त्रिभुवन ओझा, अशोक कुमार, एलबी महतो, देवनंदन महतो, अध्यक्ष लालमहतो महतो, रामचंद्र भोगता, बलराम महतो, चुरामन मुंडा, बाजी महतो, निर्मल बेदिया, गोपाल, कुजलाल, सुरेश, सूरज, मंजु देवी, पूनम देवी, गीता देवी, जयंती देवी, रीना देवी, नीलम, रीता देवी, जितेंद्र, महेश आदि शामिल थे.
चार हजार पेड़ों में होगी लाह की खेती
चार हजार पेड़ों में होगी लाह की खेती लाह उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण फोटो फाइल : 16 चितरपुर सी लाह प्रशिक्षण में शामिल लोगदुलमी. दुलमी प्रखंड क्षेत्र के बाबू झमन लाल मेमोरियल उच्च विद्यालय, कुल्ही में वन प्रमंडल द्वारा लाह की खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें रेंजर एके सिंह एवं वैज्ञानिक डीके सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement