फ्लैग : यूजीसी की टीम ने किया निरीक्षण, रिपोर्ट तैयार (तसवीर कौशिक की) रांची कॉलेज को अॉटोनोमस का विस्तार मिलना तयमुख्य संवाददातारांची. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पांच सदस्यीय टीम ने रांची कॉलेज का निरीक्षण किया. दो दिवसीय दौरे पर आयी यूजीसी टीम में इग्नू नयी दिल्ली से आये डॉ एके सिंह, हरियाणा से आये डॉ राजीव चौधरी, रामकृष्ण मिशन विद्या मंदिर विशाखापत्तनम के प्राचार्य सहस्त्र जनंद, यूजीसी की शिक्षा अधिकारी पूजा भौमिक, विवि प्रतिनिधि डॉ केके नाग आदि शामिल हैं. सदस्यों ने 15 व 16 अक्तूबर को कॉलेज के प्रत्येक विभाग का देर शाम तक मुआयना करने के बाद कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व को-अॉर्डिनेटरों के साथ बैठक कर कॉलेज की गतिविधियों व भविष्य की योजनाअों के बारे में जानकारी हासिल की. टीम के सदस्यों ने मुआयना करने के बाद देर रात तक अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. सदस्य कॉलेज की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे. हालांकि सदस्यों ने कॉलेज के विकास के लिए अपने सुझाव भी दिये हैं. जानकारी के अनुसार कॉलेज को अगले पांच वर्ष के लिए अॉटोनोमस का विस्तार मिलना लगभग तय हो गया है. मालूम हो कि कॉलेज को पांच वर्ष के लिए अॉटोनोमस का दरजा मिला था. विस्तार के लिए यूजीसी टीम द्वारा निरीक्षण करना आवश्यक था. अॉटोनोमस का दरजा जून 2015 में समाप्त हो गया था. अब यूजीसी की रिपोर्ट के बाद कॉलेज को जून से ही अगले पांच वर्ष के लिए विस्तार मिलेगा. यूजीसी द्वारा अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध करायी जायेगी. कॉलेज की तरफ से प्राचार्य डॉ यूसी मेहता, डॉ विश्वरूप मुखर्जी, डॉ एसके त्रिपाठी, डॉ पीके वर्मा, राजेश कुमार सिंह, अभयकृष्ण सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने सहयोग किया.
फ्लैग : यूजीसी की टीम ने किया निरीक्षण, रिपोर्ट तैयार
फ्लैग : यूजीसी की टीम ने किया निरीक्षण, रिपोर्ट तैयार (तसवीर कौशिक की) रांची कॉलेज को अॉटोनोमस का विस्तार मिलना तयमुख्य संवाददातारांची. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पांच सदस्यीय टीम ने रांची कॉलेज का निरीक्षण किया. दो दिवसीय दौरे पर आयी यूजीसी टीम में इग्नू नयी दिल्ली से आये डॉ एके सिंह, हरियाणा से आये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement