पटना/गया: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरणमें32 सीटों पर आज मतदान संपन्न हो गया. चुनाववालों छहजिलोंकैमूर,रोहतास,औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल व गयामेंकहीं से किसी बड़ी अप्रियघटना की सूचना नहीं है. कहीं कहीं कुछ छिटपुट घटनाएं अवश्य हुईं. इसचरण में 55 प्रतिशत लोगोंने मतदान किया, जो इसी इलाके में 2010 में पड़े52प्रतिशत वोट से तीन प्रतिशत ज्यादा है. चुनाव आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, इस दौरान ढाई करोड़ रुपये नकद व एक करोड़ 22 लाख रुपये की शराब जब्त की गयी. जब्त शराब की मात्रा 64 हजार 505 लीटर है.
119 हथियार जब्त, 34 गिरफ्तार
इस दौरान कुल 119 हथियार भी जब्त किये गये. इस दौरान 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक बोलेरो गाड़ी व एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है. गयामें दिल का दौरा पड़ने से सुरक्षा में तैनात एक जवान की मौत हो गयी. इस चरण में हालांकि पहले चरण की तुलना में कम वोट पड़े हैं. पिछले चरण में 57 प्रतिशत वोट पड़े थे, जबकि इस चरण में 55 प्रतिशत वोट पड़े. पिछले चरण से इस चरण में समानता यह रही कि उस समय भी महिलाओं के वोट प्रतिशत अधिक पड़े थे और इस बार भी पांच प्रतिशत वोट अधिक पड़े.
कैमूर में सबसे ज्यादा वोटिंग, औरंगाबाद में सबसे कम
इस चरण में सबसे ज्यादा वोट कैमूर जिले में पड़े, जबकि सबसे कम वोट वोट औरंगाबाद जिले में पड़े.कैमूरमें57.87प्रतिशत, जहानाबाद में 56.94 प्रतिशत, रोहतास में 54.66 प्रतिशत,औरंगाबाद में 52.58 प्रतिशत वोट, अरवलमें 53.21 प्रतिशत वोट व गया में 55.54 प्रतिशत वोट पड़े.अगरविधानसभा सीट की बात करें तो सबसे अधिक कैमूर जिले के माेहनियाव गया जिले के वजीरगंज मेंवोट पडे़. दोनों सीटों पर 59 प्रतिशत वोट डाले गये.वहीं सबसे कम वोट औरंगाबाद जिले के गोह विधानसभाक्षेत्रमें पड़े. यहां लगभग 50 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
13 जगह मतदान का बहिष्कार
आयोग के अनुसार, चुनाव के दौरान 13 जगहों पर लोगों ने विकास के मुद्दे पर वोट का बहिष्कार किया. मोहनिया में बूथ नंबर 38 पर, भभुआ में बूथ नंबर 63 पर, औरंगाबाद में बूथ नंबर 219 पर, गोह में बूथ नंबर 231 व 321 ए पर, नवीनगर में 36 व 205 नंबर बूथ पर, गुरुआ में तीन नंबर व 202 नंबर बूथ पर, बोधगया में एक नंबर व 100 नंबर बूथ पर, अतरी में 59 नंबर, 60 नंबर व 269 नंबर बूथ पर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया.
हाइप्रोफाइल उम्मीदवार
इस चरण में जीतन राम मांझी, उदय नारायण चौधरी, प्रेम कुमार, रामनरेश चौरसिया, राजेंद्र सिंह जैसे कद्दावर नेताओं का भविष्य इवीएम में बंद हो गया. इस चरण में ग्यारह सीटों पर तीन बजे तक, 12 सीटों शाम चार बजे तक व नौ सीटों पर पांच बजे तक मतदान हुआ.