पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण 23 से लगभग दो महीने तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रमहजारीबाग. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है. निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि 23 अक्तूबर से लेकर 17 दिसंबर तक 25 दिनों तक मतदान से लेकर मतगणना तक सभी प्रकार का प्रशिक्षण कर्मियों को दिया जायेगा. 23 अक्तूबर को सुबह 10 बजे सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सभी प्रखंड मुख्यालय में एवं नगर परिषद क्षेत्र के लिए नगर भवन में होगा. 26 से 27 अक्तूबर तक सुबह 10 बजे से एक बजे तक प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण नगर भवन में होगा. 28 अक्तूबर से दो नवंबर तथा छह नवंबर को पीठासीन पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण संत कोलंबा कॉलेज, अन्नदा कॉलेज और केबी महिला कॉलेज में दिया जायेगा. मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण : 28 अक्तूबर, तीन नवंबर, सात नवंबर को प्रथम मतदान पदाधिकारी, 30 अक्तूबर, चार नवंबर, नौ नवंबर को द्वितीय मतदान पदाधिकारी, 31 अक्तूबर, पांच नवंबर और 10 नवंबर को तृतीय मतदान पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण संत कोलंबा कॉलेज, अन्नदा कॉलेज, केबी महिला कॉलेज में दिया जायेगा. माइक्रो ऑब्जर्वर, दंडाधिकारियों का प्रशिक्षण : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नौ नवंबर, 11 नवंबर को बीएलओ का जिला स्तरीय प्रशिक्षण होगा. 16 नवंबर और 19 नवंबर को गश्ती दल दंडाधिकारी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण नगर भवन में दो पालियों में होगा. 20 नवंबर को सेक्टर दंडाधिकारी तथा मतदान के बाद ब्रजगृह के लिए सामग्री प्राप्त करनेवाले कर्मियों का प्रशिक्षण नगर भवन एवं बाजार समिति में होगा. डीसी करेंगे ब्रिफिंग : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मुकेश कुमार, एसपी अखिलेश झा, 21 नवंबर को गश्ती दल दंडाधिकारी एवं चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक टिप्स देंगे. मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण : 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को 11 बजे मतगणना कार्य निष्पादन करने के लिए प्रतिनियुक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण बाजार समिति में होगा. इन्हें निर्वाची पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण देंगे.
Advertisement
पंचायत चुनाव के लिए प्रशक्षिण 23 से
पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण 23 से लगभग दो महीने तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रमहजारीबाग. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है. निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि 23 अक्तूबर से लेकर 17 दिसंबर तक 25 दिनों तक मतदान से लेकर मतगणना तक सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement