शहर से नजदीक गांव होने के बाद भी आज भी हमलोगों को फीडर 2 से ही विद्युत की सप्लाइ की जा रही है. पहले शहरी फीडर से सप्लाइ होती थी. शहरी फीडर से सप्लाइ नहीं होने से हमलोगों को बिजली कम मिलती है.
वहीं आस-पास के गांवों में शहरी फीडर से ही विद्युत सप्लाइ हो रही है. जब से शहरी फीडर काटा गया, तब से हमलोग आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन समस्या जस-की-तस बनी हुई है. हंगामा करने वालों में अनीता देवी, उमेश राम, शिवधारी दूबे, हबीबुला, अशरफ अली, गोल्डेन,परशुराम, परवेज, राजेश राम, दिनेश राम, बाबू राम, जगदीश राम आदि शामिल थे.