17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं वक्टिोरिया पैलेस, तो कहीं जगन्नाथ पुरी मंदिर का दिखेगा प्रारूप

कहीं विक्टोरिया पैलेस, तो कहीं जगन्नाथ पुरी मंदिर का दिखेगा प्रारूपशहर से लेकर गांव तक नवरात्र की धूम पंडालों के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में मूर्तियों की खरीदारी हुई तेज सीवान. शहर से लेकर गांव तक हर तरफ नवरात्र की धूम है. लोग मां भवानी की आराधना में लीन हैं . नवरात्र के चौथे […]

कहीं विक्टोरिया पैलेस, तो कहीं जगन्नाथ पुरी मंदिर का दिखेगा प्रारूपशहर से लेकर गांव तक नवरात्र की धूम पंडालों के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में मूर्तियों की खरीदारी हुई तेज सीवान. शहर से लेकर गांव तक हर तरफ नवरात्र की धूम है. लोग मां भवानी की आराधना में लीन हैं . नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की आराधना के लिए देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही. नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्री के आराधना के साथ ही मूर्तियों का पट खुलता है और पूजा पंडालों में दर्शन के लिए लोगों का सैलाब उमड़ता है. अब इसमें मात्र दो दिन ही शेष रह गये हैं. इसके लिए पूजा पंडाल व मूर्ति निर्माण को अंतिम रूप देने में कलाकार रात-दिन जुटे हुए हैं. पंडालों का निर्माण में आयी तेजी : फोटो- 11 ललित बस स्टैंड : नगर के ललित बस स्टैंड में सद्भावना दुर्गापूजा समिति द्वारा निर्माण कराया जा रहे पंडाल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. यहां विक्टोरिया पैलेस के तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष गौरी शंकर द्विवेदी ने बताया कि रविवार तक पंडाल की सभी कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा. सुरक्षा को देखते हुए पंडाल के चारों तरफ बैरिकेडिंग की जा रही है. 50 फुट ऊंचे बन रहे पंडाल में मां दुर्गा विराजमान होंगी, जो आकर्षण का केंद्र रहेगी. फोटो- 12 फतेहपुर बाइपास : कारीगरों द्वारा फतेहपुर बाइपास मोड़ पर बनाये जा रहे पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यहां लगभग 60 फुट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है, जहां बंगाल से आये कारीगरों द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. यहां जगन्नाथपुरी मंदिर का स्वरूप देखने को मिलेगा. साथ ही पंडाल को रंग-बिरंगी लाइट व झालर से सजाया जायेगा. यहां भक्तों के लिए महाप्रसाद व भंडारे का आयोजन किया गया है. समिति के अध्यक्ष मंटू सिंह ने बताया कि पंडाल बनने के बाद सीवान में एक आकर्षण का केंद्र होगा. फोटो- 13 डाॅ पी देवी मोड़ : नगर के डाॅ पी देवी मोड़ पर भी पूजा समिति द्वारा पंडाल के निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. नव युवक सेवा समिति के अध्यक्ष डाॅ अरविंद सिन्हा ने बताया कि यहां पर बंगाल के कारीगरों द्वारा बनायी गयी मूर्ति की खरीदगी गोरखपुर से की गयी है, जो नगर में आकर्षण का केंद्र रहेगी. वहीं देवरिया जिले से लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. मूर्तियों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में शारदीय नवरात्र को लेकर कई जगहों पर कलाकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. नगर के रामराज्य मोड़ के समीप कारीगरों द्वारा युद्ध स्तर पर मूर्ति का अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं लोगों की भीड़ मूर्ति के लिए लग रही है. लोग अपनी-अपनी पसंद की मूर्तियां खरीद रहे हैं. मूर्तियों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. इन सेट भक्तों ने की मां कूष्मांडा की पूजा फोटो- 14 पूजा-अर्चना करते लोग. सीवान. शुक्रवार को शारदीय नवरात्र के चौथे दिन भक्तों ने नगर के कचहरी दुर्गा मंदिर सहित जिले के अन्य देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना की. इसको लेकर मंदिरों में अहले सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान भक्तों ने देवी के चौथे रूप कूष्मांडा की उपासना कर आशीर्वाद ग्रहण किया. लोगों ने सुबह से ही कचहरी दुर्गा मंदिर, गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर, रजिस्ट्री कचहरी स्थित काली मंदिर आदि जगहों पर भक्त घंटों कतारबद्ध हो कर मंदिर के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. प्रशासन ने सुरक्षा की व्यवस्था की थी ताकि लोगों को पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. सुरक्षा को लेकर मंदिरों में सीसी टीवी कैमरे का भी व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें