चौपारण : जिला प्रशासन के आदेश पर गुरुवार रात प्रशासन ने जीटी रोड पर गहन छापामारी अभियान चलाया. छापामारी दल ने रसोइया धमना टॉल प्लाजा के पास कैंप कर सैकड़ों वाहनों के कागज सहित दस्तावेजों की जांच की़ जांच के दौरान चोरदाहा सामेकित चेकपोस्ट से जबरन गाड़ी को टपा कर भाग रहे 60 ट्रकों से दो लाख राजस्व की वसूली की गयी है़ जबकि कई गाड़ियों का दस्तावेज डीटीओ हजारीबाग अपने साथ ले गये है़ं
छापामारी अभियान में शब्बीर अहमद एसडीओ, सुनील कुमार रजवार डीएसपी बरही, सागर कुमार बीडीओ, साधु चरण देवगम सीओ, थाना प्रभारी सुरेश राम चौपारण के अलावा बरही बीडीओ सहित काफी संख्या में प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे़ प्रशासन की यह कार्रवाई रात 10 बजे से सुबह करीब तीन बजे तक चला.
क्या है मामला : जिला प्रशासन को सूचना थी कि चोरदाहा चेकपोस्ट से बिना जांच के ट्रक चालक बिचौलियों के सहयोग से रात में बीच वाली लाइन से भाग जाते हैं ़ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण अधिकांश सरकारी बाबुओं का चोरदाहा चेकपोस्ट पर आना-जाना दिन में ही होता ह़ै 10 दिन पूर्व अधिकारियों ने की थी शिकायत : चोरदाहा सामेकित चेकपोस्ट पर कार्यरत अधिकारियों ने रात में गाड़ी टपाने की शिकायत 10 दिन पूर्व डीसी से की थी़ उन्होंने कहा था कि रात में मात्र लाठी पार्टी के जवान ही चेकपोस्ट पर तैनात रहते है़ं रात ढ़लते ही ट्रक चालक बीच लाइन से दबंगता दिखा कर गाड़ी को बिना जांच कराये भाग रहे हैं. इसी शिकायत पर गुरुवार की रात छापामारी अभियान चला.