10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक की हत्या विनाश का संकेत

शिक्षक की हत्या विनाश का संकेत घाघरा. प्रभारी प्राचार्य डॉ शशिभूषण की निर्मम हत्या के बाद घाघरा टाना भगत इंटर महाविद्यालय व टाना भगत महाविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर प्रोफेसर परमेश्वर साहू ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षक की हत्या होने लगी, तो […]

शिक्षक की हत्या विनाश का संकेत घाघरा. प्रभारी प्राचार्य डॉ शशिभूषण की निर्मम हत्या के बाद घाघरा टाना भगत इंटर महाविद्यालय व टाना भगत महाविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर प्रोफेसर परमेश्वर साहू ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षक की हत्या होने लगी, तो समाज की दिशा हमेशा विनाश की तरफ बढ़ेगा. मौके पर प्राचार्य जितेंद्र कुमार जायसवाल, शिरीश कुमार केसरी, रामनंदन साहू, शिवदयाल साहू, बिपिन बिहारी सिंह, अरसद मोमिन, मोतीलाल साहू, पंकज किशोर सिंह, भूषण कुमार, देवंती कुमारी, बाबुनाथ भगत, विक्रम प्रजापति सहित सभी शिक्षक शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.पालकोट. पंपापुर इंटर महाविद्यालय पालकोट में शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय प्रबंधन शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थियों ने स्व डॉक्टर शशिभूषण को श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्राचार्य मनोज कुमार जायसवाल, प्रोफेसर मंगलेश्वर भगत, प्रोफेसर पोडो भगत, प्रोफेसर बालमुकुन साहू, प्रोफेसर श्यामकिशुन उरांव, मोहन, प्रोफेसर कुशेश्वर शाह, प्रोफेसर सुनीता बाखला, प्रोफेसर बेचन प्रसाद, मनोज लकड़ा, रमेश सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे. गुमला. आदिवासी बुद्धिजीवि मंच गुमला के संयोजक महेंद्र उरांव ने प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर शशिभूषण की हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि उनका निधन महाविद्यालय परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. इस हत्याकांड का आदिवासी समाज विरोध करता है. उन्होंने कहा है कि हत्यारा भले ही पकड़ में आ गया है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. लेकिन हत्यारे के बयान में सच्चाई नहीं है. इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. उसने छात्रावास हटाने की बात का विरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें