नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन एक बार फिर से कोच बनाये जा सकते हैं. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार गैरी से बीसीसीआई ने भी संपर्क साधा है. हालांकि इस बारे में अभी बीसीसीआई की ओर से कोई भी जानकारी नहीं आयी है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि गैरी भी इस प्रस्ताव को खारिज नहीं किया है. लेकिन उन्होंने कोच के लिए अपनी हामी भी नहीं की है. ज्ञात हो गैरी के कार्यकाल में ही टीम इंडिया को दूसरी बार विश्वकप जीतने का मौका मिला था. 2011 में महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था, तो उस समय गैरी कोच थे.