15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख को एडिनबर्ग विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित

लंदन : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया. शाहरुख खान को यह सम्मान विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया.‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के 49 वर्षीय अभिनेता को यह सम्मान परोपकार, परहितवाद और मानवतावाद के क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान और अभिनेता के रुप में उनकी वैश्विक […]

लंदन : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया. शाहरुख खान को यह सम्मान विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया.‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के 49 वर्षीय अभिनेता को यह सम्मान परोपकार, परहितवाद और मानवतावाद के क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान और अभिनेता के रुप में उनकी वैश्विक पहुंच को देखते हुए दिया गया.

किंग खान 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में सौर उर्जा उपलब्ध करवाना, मुंबई अस्पतालों में बच्चों के लिए वार्ड बनवाना और सुनामी में तबाह हुए क्षेत्रों की सहायता के लिए राहत राशि इकट्ठा करना शाहरुख द्वारा किए गए परोपकारी कामों में शामिल है.

शाहरुख ने सम्मान लेते हुए कहा, ‘ एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से यह सम्मान पाकर और विश्व के महान विचारकों, नेताओं और व्यक्तियों के नक्कशेकदम पर चलकर में प्रसन्न हूं. दुनिया के सबसे सम्मानीय शैक्षिक संस्थानों में एक को संबोधित करना मेरे लिए गर्व की बात है.’

उन्होंने कहा, ‘ मुझे उम्मीद है कि भारत और दक्षिण एशिया से कई और प्रतिभाशाली लोगों को एडिनबर्ग में पढने, सीखने और आगे बढने का मौका मिलेगा.’ शाहरुख ने यहां एक सार्वजनिक भाषण दिया. इस भाषण के दौरान विश्वविद्यालय के दक्षिण एशियाई छात्र यहां मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें