पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल व जहानाबाद जिलों की 32 सीटों पर मतदान हो रहा है. 32 सीटों पर मतदान के दौरान वोटरों में भरपूर उत्साह है. इस चरण की लगभग आधी सीटों नक्सल प्रभावित हैं, पर वहां भी मतदाता पूरे उत्साह से वोट करने के लिए निकले हैं. दिन के ग्यारह बजे तक लगभग 30 प्रतिशत वोट पड़े हैं.दिन के 12 बजे तक 36.27 प्रतिशत वोट पड़े. सर्वाधिक वोट गया में पड़े हैं. दिन के एक बजे तक किसी क्षेत्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हालांकि रफीगंज में एक वोटर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. वहीं, इस चरण में सबसे हाइप्रोफाइल सीट इमामगंज की है, जहां हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी नीतीश कुमार के खास व स्पीकर उदय नारायण चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. यहां मांझी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
गया में आज वोटिंग के दौरान केन बम बरामद किये गये, जिन्हें डिफ्यूज किया जा रहा है. 32 विधानसभा क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज शुरू हुए मतदान के दौरान सुबह नौ बजे तक 10.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया,जबकिदसबजे यह प्रतिशत 20 व 11 बजे तक 30 प्रतिशत के आसपास हो गया.
इस संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि मतदान कडी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और सुबह नौ बजे तक 10.76 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे तक कैमूर में 12.5 फीसदी, रोहतास में 12.87 फीसदी, अरवल में 9.51 फीसदी, जहांनाबाद में 12.02 फीसदी, औरंगाबाद में 10.2 फीसदी और गया में 8.73 फीसदी मतदान हुआ. औरंगाबाद जिले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के कसमा थाना अंतर्गत बलार गांव में मतदान केंद्र संख्या 144 के समीप एक संदिग्ध केन बम बरामद किया गया. कसमा थाना प्रभारी सुजित कुमार ने बताया कि संदिग्ध बम की जांच के लिए बम निरोधी दस्ते को बुलाया गया है. गया जिले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में बसेता गांव स्थित एक मतदान केंद्र पर आज सुबह ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के एक जवान हरेंद्र सिंह गुर्जर की अचानक ह्म्दयगति रुक जाने से मौत हो गयी. सीआरपीएफ कमांडेंट वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला हरेंद्र सिंह गुर्जर 169 बटालियन से संबद्ध था.
बिहार विधानसभा अध्यक्ष और जदयू उम्मीदवार उदय नारायण चौधरी के खिलाफ इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से भाग्य आजमा रहे पूर्व मुख्यमंत्री और राजग के घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चायानीहम के सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बताया कि इमामगंज के प्रोजेक्ट स्कूल स्थित एक मतदान केंद्र और बांकेबाजार थाना अंतर्गत डुमरावं गांव स्थित एक मतदान केंद्र में मतदाता सूचियों से बडी संख्या में अनुसूचित जाति के मतदाताओं को नाम विलुप्त कर दिए जाने से लोगों में आक्रोश है.