धनबाद: दुर्गा पूजा में बोनस की मांग को ले कर केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) के अस्थायी कर्मियों ने घंटों संस्थान के मुख्य गेट को जाम रखा. इसके चलते सिंफर के अधिकारी एवं कर्मचारी ऑफिस ऑवर के बाद भी दो-तीन घंटे तक कार्यालय परिसर में फंसे रहे. गुरुवार शाम चार बजे के करीब अचानक सिंफर के अस्थायी कर्मियों ने संस्थान के प्रशासनिक भवन की ओर जाने वाली मुख्य प्रवेश द्वार को जाम कर दिया.
इससे ऑफिस से अधिकारियों, कर्मचारियों का निकलना भी मुश्किल हो गया. आंदोलन का नेतृत्व श्याम रजवार, मंटू मंडल, मांग थापा कर रहे थे. अस्थायी कर्मियों का कहना था कि हर वर्ष उन लोगों को 26 दिन के वेतन के बराबर की राशि बोनस में दी जाती है. इस बार प्रबंधन ने बोनस देने से मना कर दिया.
आज दिन में आंदोलनकारियों एवं संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ पी पॉल राय के बीच हुई वार्ता में बोनस पर कोई सहमति नहीं बन पायी. शाम में आंदोलन के बाद प्रबंधन एवं आंदोलनकारियों के बीच फिर वार्ता हुई. आंदोलनकारी 26 दिन के वेतन के बराबर बोनस की मांग पर अड़े हुए हैं. इस मुद्दे पर शुक्रवार को फिर से वार्ता होगी. इसके बाद गेट जाम समाप्त हुआ.