कुनौली : विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को इवीएम से मतदान की जानकारी देने के उद्देश्य थाना क्षेत्र स्थित कुनौली व डगमारा के विभिन्न टोलों में प्रखंड कर्मियों द्वारा मतदाताओं को इवीएम का प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण दल में शामिल कर्मियों ने बताया कि मतदाताओं को मतदान में असुविधा नहीं हो इसी उद्देश्य से उन्हें इवीएम से मतदान करने की विधि बतायी जा रही है. प्रशिक्षण दल विकास मित्र प्रकाश कुमार, दिनेश कुमार मंडल, संजय कुमार और सुशील कुमार शामिल थे.