डिस्पैच सेंटर तक रिंग बस सर्विस से पहुंचेंगे मतदान कर्मी
पटना : चुनाव आयोग ने निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव के लिए इस दफे चुनावी काम में लगने वाले वाहनों की भी तकनीकी तौर पर मॉनिटरिंग करने का फैसला किया है. इसके लिए गाड़ियों में ग्लोबल पोजिशिनंग सिस्टम यानी जीपीएस तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. चुनावकर्मियों को डिस्पैच सेंटर तक पहुंचाने के लिए रिंग बस सर्विस की सुविधा मिलेगी. वहां से सीधे बूथों तक पहुंचने के लिए छोटे वाहनों का प्रयोग किया जायेगा.
यह प्रयोग पटना जिले में होगा. पटना जिला प्रशासन ने हरेक विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय में डिस्पैच सेंटर बनाया है, जहां तक पहुंचने के लिए मतदानकर्मियों को रिंग बस सेवा की सुविधा मिलेगी. वाहन की हरेक गतिविधि मुख्यालय में मॉनिटर होती रहेगी, पटना जिले में कुल 400 जीपीएस गाड़ियां काम में लगायी जायेंगी. इस नयी व्यवस्था से पुलिस, पेट्रोलिंग गाड़ी, इवीएम पहुंचाने वाले वाहनों की निगरानी हो सकेगी. कौन गाड़ी किस वक्त कहां पर है, इसकी जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी. आयोग के निर्देशानुसार सभी गाड़ियां भाड़े पर ली गयी हैं. जिलाधिकारी डॉ प्रतिमा ने बताया कि डिस्पैच सेंटर से सीधे बूथों तक जाने के लिए भी गाड़ी की सुविधा मिलेगी. फ्लाइंग स्कावयड की गाड़ियों में जीपीएस प्रणाली लगी रहेगी.