पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा व उनके नेताओं पर दोहरी चरित्र होने का आरोप लगाया है. जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा भाजपा के कथनी और करनी अलग-अलग होती है. भाजपा अपने को तो किसानों का हितैषी कहती है, वहीं दूसरी ओर उन्हीं किसानों के खेतों को रैली के लिए उजाड़ा जा रहा है. हाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी है.
वहां उपजाऊ भूमि पर जहां फसल लगी हुई है उसे जबरन कटवाया जा रहा है. करीब 22 एकड़ जमीन की फसल को कटवाया जा रहा है. इसके बाद यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन किया जाना है. इससे साफ है कि प्रधानमंत्री की सभा के लिए किसानों के पेट पर लात मारा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा क्षेत्र के करीब 150 किसानों की खड़ी फसल उजाड़ने में लगी है. हर किसानों से 30 हजार से लेकर एक लाख तक का नुकसान होगा. फसल काटने के एवज में किसानों को 500-700 रुपये प्रति कट्ठा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएमओ से हाजीपुर में प्रधानमंत्री की रैली की सहमति अभी तक नहीं आयी है फिर साजिश के तहत किसानों के फसलों को बर्बाद किया जा रहा है.
किसानों को बिहार भाजपा की जिला इकाई, प्रदेश पदाधिकारी, विधायक डरा-धमका रहे हैं और फसल काटने पर मजबूर कर रहे हैं. ऐसे मामलों पर चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए और जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए.