20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिर्च पाउडर लेकर घूम रहे लालू

अमनौर व मढ़ौरा में चुनाव सभाएं, भाजपा की सरकार बनने पर हर खेत में पहुंचेगा पानी अमनौर/मढ़ौरा : जो मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से लड़ता रहेगा, वह भला राज्य का विकास कैसे कर पायेगा. बिहार की जनता लालटेन में नहीं बल्कि रोशनी में रहना चाहती है. भाजपा की सरकार बिहार में बनी, तो दिसंबर 16 तक राज्य […]

अमनौर व मढ़ौरा में चुनाव सभाएं, भाजपा की सरकार बनने पर हर खेत में पहुंचेगा पानी
अमनौर/मढ़ौरा : जो मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से लड़ता रहेगा, वह भला राज्य का विकास कैसे कर पायेगा. बिहार की जनता लालटेन में नहीं बल्कि रोशनी में रहना चाहती है. भाजपा की सरकार बिहार में बनी, तो दिसंबर 16 तक राज्य के सभी घरों से लेकर खेत खलिहानों तक 24 घंटे बिजली पहुंचायी जायेगी.
उक्त बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने अमनौर तथा मढ़ौरा में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश के 25 वर्षों के शासनकाल ने समाज को बांटने का काम किया है. नीतीश एक कंधे पर बिहार को बरबाद करने वाले पति-पत्नी को बैठाये हैं, तो दूसरे कंधे पर देश को बरबाद करने वाले मां-बेटे को.
उन्होंने कहा कि हम विकास करना चाहते हैं. इस सपने के साथ घूम रहे हैं कि मैट्रिक पास करनेवाली 50 हजार छात्राओं को लैपटॉप एवं पांच हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ लालू जी एक हाथ में मिर्च पाउडर और एक हाथ में सरसों लेकर घूम रहे है. बाद में आंख में झोंकने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में कृषि योग्य 40 प्रतिशत जमीन को भी पानी नहीं मिल रहा है. भाजपा की सरकार बनी, तो हर खेत में पानी पहुंचेगा. श्री सिंह ने कहा कि गाय एवं सूअर के मांस की चर्चा करके नफरत फैलाना चाहनेवाले लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है.
लालू जी वोट के लिए गो मांस खाने की बात कर रहे है, पर मांस पर चर्चा नहीं करना चाहते. मैं कहना चाहूंगा कि गाय हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. कृषि मंत्री ने अमनौर के प्रत्याशी शत्रुघ्न तिवारी तथा मढ़ौरा के प्रत्याशी लालबाबू राय को विजयी बनाने की अपील की. सभा को गोपालगंज के सांसद जनक चमार, राज्य परिषद् सदस्य राकेश कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया. मढ़ौरा में आयोजित सभा की अध्यक्षता शंभु प्रसाघ्ने की. धन्यवाद ज्ञापन गामा सिंह ने किया.
बूथों का सफल प्रबंधन सफलता का मूल मंत्र : अश्विनी
बक्सर. बूथों के प्रति हम सजग हैं. बूथों की सफल प्रबंधन ही सफलता का मूलमंत्र है. प्रथम व द्वितीय चरण में बढ़त केवल सफलतापूर्वक बूथों को जीतने के बाद ही मिल रहा है.
अब तृतीय चरण के बूथों का प्रबंधन कुशल पार्टी नेतृत्व द्वारा दिया जायेगा. उक्त बातें नगर के एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने कहीं. बक्सर के तीन भाजपा व एक रालोसपा गंठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि एनडीए की सफलता को देख कर महागंठबंधन के नेता हताश हैं.
अब खिसियानी बिल्ली खंभा नोचेवाली कहानी चरितार्थ हो रही है. एनडीए को मजबूत बनाने में महिला व युवा शक्ति का काफी योगदान रहा है. उनके दलित, महादलित, अतिपिछड़ा बड़े भाई का वोट का आधार एनडीए के पक्ष में विकास पाने की आस में आ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें