पार्टी के संघर्ष और जन दबाव की जीत है इंतेजार की जमानत : झाविमोरांची : झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता खालीद खलील ने कहा है कि लंबे संघर्ष के बाद बेगुनाह इंतेजार अली को जमानत मिली है़ यह झाविमो के संघर्ष और जन दबाव की जीत है़ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने इस मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष किया. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि एनआइए, रेल डीआइजी प्रिया दुबे की जांच रिपोर्ट और सीआइडी जांच के बाद आखिरकार अदालत ने झाविमो की सच्चाई की लड़ाई पर मुहर लगा दी़ न्यायापालिका का निर्णय स्वागत योग्य है़ इंतेजार की जो मानसिक प्रताड़ना और छवि पर दाग लगा है, उसे वापस नहीं किया जा सकता है, लेकिन इस साजिश में शामिल लोगों को झाविमो बेनकाब करेगा़ पार्टी इंतेजार अली को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग दुहराती है़ अवाम के संघर्ष की जीत : एआइपीएफरांची : एआइपीएफ के अनिल अंशुमन और नदीम खान ने कहा है कि इंतेजार अली की रिहाई अवाम की जीत है़ यह जनता के संघर्ष का नतीजा है. इस मामले को सबसे पहले एआइपीएफ ने उठाया था़ इसमें जनता का भरपूर साथ मिला़ जिस मुहल्ले में इंतेजार रहते हैं, वहां के हिंदू-मुसलमान सभी ने एक स्वर से रिहाई की मांग की थी़ एआइपीएफ नेताओं ने कहा कि पूरे मामले से बेगुनाह को एक साजिश के तहत फंसाने की पुलिसिया कार्रवाई का सच सामने आ गया है़ इंतेजार को फंसाने की साजिश में शामिल लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो़ कानून के साथ खिलवाड़ करनेवालों को नहीं छोड़ा जाना चाहिए़ नेताओं ने कहा कि दूसरी पार्टियां श्रेय लेने की होड़ में है, लेकिन यह अवाम के संघर्ष की जीत है़
पार्टी के संघर्ष और जन दबाव की जीत है इंतेजार की जमानत : झाविमो
पार्टी के संघर्ष और जन दबाव की जीत है इंतेजार की जमानत : झाविमोरांची : झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता खालीद खलील ने कहा है कि लंबे संघर्ष के बाद बेगुनाह इंतेजार अली को जमानत मिली है़ यह झाविमो के संघर्ष और जन दबाव की जीत है़ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विधायक दल के नेता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement