23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख 36 हजार मतदाता आज करेंगे मतदान

10 लाख 36 हजार मतदाता आज करेंगे मतदान फ्लैग…. आसमान से लेकर जमीन तक रखी जायेगी निगरानी सारी तैयारियां पूरी, अब मतदाताओं की बारी प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) आज जिले के 10 लाख 36 हजार 913 मतदाता जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के 61 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसके लिए सारी तैयारियां गुरुवार की […]

10 लाख 36 हजार मतदाता आज करेंगे मतदान फ्लैग…. आसमान से लेकर जमीन तक रखी जायेगी निगरानी सारी तैयारियां पूरी, अब मतदाताओं की बारी प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) आज जिले के 10 लाख 36 हजार 913 मतदाता जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के 61 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसके लिए सारी तैयारियां गुरुवार की शाम तक पूरी कर ली गयी. गुरुवार को ही सभी मतदान कर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंच गये. वहीं दूसरी तरफ सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को इवीएम मशीन पुलिस पदाधिकारियों के साथ सौंप दी गयी. चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए जमीन से लेकर आसमान तक नजर रखी जायेगी. दूसरी तरफ मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिये हर स्तर पर कार्रवाई की गयी है. हेलीकॉप्टर से होगी निगरानी जिले में 1130 मतदान केंद्रों में 134 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र हैं. वहीं वनरेबुल बूथों की संख्या 59 व क्रिटिकल बूथों की संख्या 91 है. इन बूथों पर सुरक्षा व निष्पक्ष मतदान के लिए खास तैयारियां की गयी है, जहां प्रत्येक बूथों पर सीपीएमएफ ( केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों) की तैनाती गयी है. वहीं पांच चक्र सुरक्षा घेरा बनाया गया. नक्सल प्रभावित अधौरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनाती की गयी. साथ ही अलग से घोड़सवार पुलिस भी मंगायी गयी है. पांच चक्र के सुरक्षा घेरा में औसतन 15 बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस के साथ तैनात किये गये. दूसरे स्तर पर जिले को 38 भागों में बांट कर 38 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. थाना लेवल पर तीसरा सुरक्षा घेरा सुपर जोन का बनाया गया. सब डिविजन स्तर पर चौथा एवं जिला स्तर पर पांचवां सुरक्षा घेरा बनाया गया जो चुनाव के दौरान हर तरह के स्थिति से निबटने के लिए तैयार होंगे. इसके अलावा हेलीकॉप्टर के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी. आधार कार्ड व राशन कार्ड नहीं होगा मान्य मतदान के लिये मतदाता पहचान पत्र एवं प्रशासन द्वारा जारी फोटो मतदाता परची के अलावा 11 वैकल्पिक दस्तावेज मतदान के लिए मान्य होंगे. 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में आधार कार्ड व राशन कार्ड को शामिल नहीं किया गया है. कोई मतदाता आधार कार्ड या राशन कार्ड के माध्यम से मतदान नहीं कर सकता. मतदाता पहचान पत्र के अलावा 10 वैकल्पिक दस्तावेज 1.पासपोर्ट 2.ड्राइविंग लाइसेंस 3. राज्य या केंद्र सरकार के द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र 4.बैंक एवं डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक 5.आयकर पहचान पत्र 6.आरजीआइ व एमपीआर द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड 7.मनरेगा जॉब कार्ड 8.स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड 9.फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज 10.निर्वाचन विभाग द्वारा जारी फोटो मतदाता पर्ची 11.सांसद व विधायकों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र किस विधान सभा में कितने मतदाता विधान सभा-कुल मतदाता- महिला-पुरुष -अन्य भभुआ -245598-116198-129385-15मोहनिया-247870-116145-131703-22रामगढ़-255204-120039-135134-31चैनपुर-288241-136469-151757-15चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या विधान सभा®मतदान केंद्र रामगढ़ – 263मोहनिया – 272भभुआ – 267चैनपुर – 328जिला नियंत्रण कक्ष भी तैयारभभुआ समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. इसमें चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग टेबुल बनाये गये हैं. यहां कोई भी मतदाता या मतदान कर्मी चुनाव से संबंधी अपनी शिकायत और समस्या दर्ज करा सकता है. |जिला नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर:-06189-222233,222333|टॉल फ्री नंबर:-18003456385 मतदान के लिए निजी वाहन का कर सकेंगे इस्तेमाल जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम ने बताया कि मतदाता मतदान के लिए अपने निजी वाहन का प्रयोग कर सकते हैं. वाहनों के आवाजाही पर कोई रोक-टोक नहीं होगी. यदि कोई व्यक्ति अपने वाहन से या किसी अन्य वाहन से किसी दूसरे परिवार के लोगों को मतदान कराने ले जाता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. सीमाएं हुईं सील डीएम दिवेश सेहरा ने बताया कि चुनाव को लेकर गुरुवार से ही यूपी-बिहार की सीमा को 9 जगहों पर एवं रोहतास-बक्सर के सीमा को तीन जगहों पर सील कर दिया गया है. सभी जगहों पर हर आने जाने वाले व्यक्ति की सघनता से जांच की जा रही है. जिले में 12 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये जिले भर में प्रशासन ने 12 आदर्श मतदान केंद्र बनाये हैं. जहां मतदान के लिये जरूरी सभी तरह के आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है. मतदाताओं को बैठने के लिये बेंच, कुरसी, पेयजल, शेड, शौचालय व बिजली की व्यवस्था की गयी है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर होगा विशेष जोर डीएम दिवेश सेहरा ने मतदाताओं से अपील की है कि वे हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है. मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अधौरा व मतदान बहिष्कार करने वाले गांवों पर विशेष ध्यान दिया गया है. साथ ही उन्होंने अपील किया कि अगर उन्हें कोई उम्मीदवार पसंद नहीं है तो वे ‘नोटा’ बटन का इस्तेमाल करें. – किस विधान सभा से कौन-कौन हैं उम्मीदवार रामगढ़ विधान सभा के उम्मीदवार नाम – पार्टी – चुनाव चिन्ह 1.अंबिका सिंह -राजद -लालटेन 2.अशोक कुमार सिंह-भाजपा- कमल 3.प्रमोद सिंह उर्फ’पप्पू सिंह’-बहुजन समाज पार्टी-हाथी 4.बबन सिंह-कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया- तीन सितारों वाला झंडा 5.योगेंद्र सिंह-समाजवादी पार्टी-साइकिल6.राजनाथ सिंह-जनअधिकार पार्टी -हॉकी और बॉल 7.रामसुधाकर तिवारी-हिंद कांग्रेस पार्टी- मोमबत्ती 8.हरी नारायण बिंद-जय हिंद समाज पार्टी- बाल्टी 9.छोटे लाल-निर्दल- ब्रिफकेस 10.बैरिस्टर पासवान-निर्दल-मोतियों का हार 11.राजनारायण राव-निर्दल-बैटरी और टॉर्च 12.शिवपूजन केवट-निर्दल-चारपाई 13.सुभाष सिंह-निर्दल-बल्लेबाज | मोहनिया विधान सभा 1.निरंजन राम-भाजपा-कमल2.राम राज राम-बहुजन समाज पार्टी-हाथी3.संजय कुमार-इंडियन नेशनल कांग्रेस-हाथ छाप 4.ददन राम-स्वराज पार्टी-कप और प्लेट 5.बंगाली पासवान-समाजवादी पार्टी-साइकिल 6.मुन्ना राम-कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया-तीन सितारों वाला झंडा7.विनोद रजक – गरीब जनता दल-ऑटो रिक्शा8.सत्यनारायण राम-बहुजन मुक्ति पार्टी-चारपाई 9.इंद्रजीत राम -निर्दल-गुब्बारा 10.चंद्रशेखर पासवान-निर्दल-मोतियों का हार11. दुलेश राम-निर्दल-आलमीरा 12.ब्रजेश कुमार-निर्दल-सिलाई का मशीन 13.शैलेंद्र कुमार प्रभाकर -निर्दल-बैटरी और टॉर्च14.श्रीनिवास पासवान-निर्दल-एयर कंडिशन | भभुआ विधान सभा 1. आनंद भूषण पांडेय-भाजपा-कमल2.डॉ.प्रमोद कुमार सिंह-जदयू -तीर छाप3.बलराम चौबे-कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया-बॉल और हसिया4.भरत बिंद-बहुजन समाज पार्टी-हाथी छाप5.अमरनाथ गुप्ता-भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी-नारियल छाप6.नीतू सिंह यादव-सपा-साइकिल 7.पुनम सिंह कुशवाहा-बहुजन मुक्ति पार्टी-चारपाई 8.मनोज कुमार गुप्ता-नेशनल जनता पार्टी-सिलाई मशीन9.मनोज कुमार सिंह-आम जनता पार्टी-आइसक्रीम 10.राजीव रंजन-नया दौर पार्टी-स्टूल11.रामचंद्र बिंद- सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी-आदमी व युक्तनौका 12.रामबदन पाठक – जवान किसान मोर्चा-मेज13.संजय कुमार सिन्हा-शिवसेना-तीर कमान 14.अक्षैवर सिंह-निर्दल-बैटरी टॉर्च 15.उज्जवल कुमार चौबे-निर्दल-गैस का चुल्हा 16.जगमोहन पाल-निर्दल-कैमरा 17.रंजीत कुमार-निर्दल-आलमीरा18.रामदुलार चौधरी-निर्दल-सिलेंडर19.विकास सिंह-निर्दल-बॉल्टी20.सर्वजीत सिंह-निर्दल-मोतियों का हार|चैनपुर विधान सभा 1.महाबली सिंह-जदयू -तीर 2.मोहम्मद जमा खां-बहुजन समाज पार्टी-हाथी3.रंगलाल पासवान-कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया-हथौड़ा हसिया और सितारा4.ब्रज किशोर बिंद-भाजपा-कमल 5.आलोक कुमार सिंह-सपा -साइकिल 6.त्रिपुरारी तिवारी-अतुल्य भारत पार्टी-बल्ला 7.परमेश्वर सिंह-शिवसेना-तीर कमान8.रामकृष्ण खरवार-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी-छड़ी 9.अमरेंद्र प्रताप सिंह-निर्दल-गैस सिलेंडर 10.दिनदयाल सिंह कुशवाहा-निर्दल-मोतियों का हार 11.प्रभु नारायण सिंह-निर्दल-कैमरा12.प्रहलाद बिंद-निर्दल-कप और प्लेट13.श्रवण बिंद-निर्दल-आलमीरा14.सूर्यकांत प्रसाद-निर्दल-बल्लेबाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें