चैनपुर(पलामू) : चैनपुर प्रखंड के मझिआंवा पंचायत के नगवां में पिछले कई दिनों से ट्रांसफारमर जला पड़ा है. ट्रांसफारमर जल जाने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. इस गांव में अधिकांश किसान रहते हैं, जिनका जीविकोपार्जन का साधन खेती है. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफारमर जलने की सूचना विभाग को दी गयी थी.
विभाग के कनीय अभियंता मतीन अशरफ द्वारा ग्रामीणों से कहा गया था कि दो एचपी पंप के लिए कनेक्शन लीजिए, इसके बाद ट्रांसफारमर दिया जायेगा. 17 किसानों द्वारा कनेक्शन के रसीद भी कटवा लिया गया और मीटर के लिए प्रति किसान 500 रुपये जमा कराया गया. इसके बाद बावजूद भी उन्हें ट्रांसफारमर नहीं दिया जा रहा है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को बिजली ऑफिस पहुंचे. वहां प्रदर्शन किया.
कहा कि यदि तीन दिन के अंदर ट्रांसफारमर नहीं लगा, तो कार्यालय में तालाबंदी कर देंगे. इस मौके पर ज्वाला चौरसिया, देवराज चौरसिया, मृत्युंजय प्रसाद, अशोक चौरसिया, धर्मदेव चौरसिया, हरदेव प्रसाद, नथुनी महतो,बिहारी महतो, महेंद्र प्रसाद, दुदुन प्रसाद, उमेश, नवलकिशोर, सुरेश, नंदु महतो, परमा प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.