13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड कॉलेजों के मामले में आज फिर होगी सुनवाई

बीएड कॉलेजों के मामले में आज फिर होगी सुनवाईकॉलेज प्रबंधकों को एडमिशन व अटेंडेंस रजिस्टर के साथ 16 अक्तूबर को आने का निर्देशरजिस्टरों की जांच केे लिए 16 अधिवक्ता कमिश्नर नियुक्तअधिवक्ता कमिश्नरों को सुनवाई के पूर्व तक देेनी है रिपोर्टप्रत्येक अधिवक्ता कमिशनर को दस-दस हजार रुपये भुगतान करने का निर्देशरांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एस […]

बीएड कॉलेजों के मामले में आज फिर होगी सुनवाईकॉलेज प्रबंधकों को एडमिशन व अटेंडेंस रजिस्टर के साथ 16 अक्तूबर को आने का निर्देशरजिस्टरों की जांच केे लिए 16 अधिवक्ता कमिश्नर नियुक्तअधिवक्ता कमिश्नरों को सुनवाई के पूर्व तक देेनी है रिपोर्टप्रत्येक अधिवक्ता कमिशनर को दस-दस हजार रुपये भुगतान करने का निर्देशरांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत में 16 अक्तूबर को बीएड कॉलेजों के सत्र 2014-2015 के लिए संबद्धता मामले की सुनवाई होगी. इससे पूर्व सुबह 10 बजे तक कॉलेज प्रबंधकों केे प्रतिनिधि एडमिशन व अटेंडेंस रजिस्टर के साथ महाधिवक्ता कार्यालय के लाइब्रेरी हॉल में उपस्थित रहेंगे. अधिवक्ता कमिश्नर रजिस्टरों की जांच कर सुनवाई के पूर्व अदालत में रिपोर्ट साैपेंगे. उक्त आशय का निर्देश अदालत ने 14 अक्तूबर को दिया है. यह निर्देश अदालत ने तब दिया, जब राज्य सरकार की अोर से राजकीय अधिवक्ता राजेश शंकर व अन्य की अोर से विद्यार्थियों के नामांकन पर आशंका जतायी गयी. अदालत ने कॉलेजों में विद्यार्थियोंं के नामांकन व उपस्थिति की जांच के लिए अधिवक्ता कमिश्नरों की नियुक्ति की. प्रत्येक कॉलेज के लिए दो-दो कमिश्नर नियुक्त किये गये. प्रत्येक अधिवक्ता कमिश्नर को दस हजार रुपये भुगतान करने का भी निर्देश दिया. यह भुगतान 16 अक्तूबर को ही करना है. मालूम हो कि प्रार्थी तथागत टीचर ट्रेनिंग कॉलेज व अन्य की अोर से अलग-अलग याचिकाएं दायर की गयी हैं. सत्र 2014-2015 की संबद्धता के लिए राज्य सरकार को उचित आदेश देने का आग्रह किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें