करपी (नि. सं.) : प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को होने वाले विधानसभा चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव कार्य संपन्न करवाने के लिए मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.
प्रखंड क्षेत्र में कुर्था विधानसभा क्षेत्र अर्न्तगत कुल 100 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां 99547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके अतिरिक्त करपी प्रखंड के 26 ऐसे मतदान केंद्र हैं जो अरवल विधानसभा क्षेत्र में पड़ेंगे.
इन मतदान केंद्रों पर कुल 29805 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.