9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएनएइ के फेलो चुने गये प्रो पुष्पक भट्टाचार्य

आइएनएइ के फेलो चुने गये प्राे पुष्पक भट्टाचार्यआइआइटी पटना के डायरेक्टर हैं प्रो पुष्पकआइआइटी पटना से फेलो चुने जानेवाले बने तीसरे डायरेक्टरलाइफ रिपोर्टर पटनाआइआइटी पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर पुष्पक भट्टाचार्य को प्रतिष्ठित इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग में फेलो चुना गया है. इस एकेडमी के लिए चुने जानेवाले आइआइटी पटना से वह तीसरे डायरेक्टर हैं. […]

आइएनएइ के फेलो चुने गये प्राे पुष्पक भट्टाचार्यआइआइटी पटना के डायरेक्टर हैं प्रो पुष्पकआइआइटी पटना से फेलो चुने जानेवाले बने तीसरे डायरेक्टरलाइफ रिपोर्टर पटनाआइआइटी पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर पुष्पक भट्टाचार्य को प्रतिष्ठित इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग में फेलो चुना गया है. इस एकेडमी के लिए चुने जानेवाले आइआइटी पटना से वह तीसरे डायरेक्टर हैं. इस बारे में प्राेफेसर भट्टाचार्य ने कहा कि सीनियर लोगों ने उनके काम को देखा और चयनित किया है. ज्ञात हो कि इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री की पहल है, जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पहल करता है. इसकी शुरुआत 1988 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा की गयी थी. फेमस वैज्ञानिक डॉक्टर बीएन सुरेश इस एकेडमी के अध्यक्ष हैं, जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी के फाउंडर डायरेक्टर रह चुके हैं.पहल को देता है बढ़ावाइंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग नेशनल पॉलिसी ऑफ एजुकेशन को प्रोमोट करने के साथ ही देश के सभी बेहतर वैज्ञानिकाें से इंजीनियरिंग क्षेत्र में बेहतर योगदान दिलाने के लिए काम करता है. इसके गवर्निंग काउंसिल में एक प्रेसिडेंट के साथ तीन वाइस प्रेसिडेंट और दस मेंबर्स होते हैं, जो देश भर के आइआइटी, बीआइटी और अन्य तकनीकी संस्थानों से जुड़े होते हैं. संस्थान के पूर्व डायरेक्टरों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ अनिल काकोदकर, डॉक्टर के कस्तूरीरंगन जैसे कई और फेमस वैज्ञानिक शामिल हैं.आइआइटी पटना से रहेगी उम्मीदअपनी इस अनोखी उपलब्धि के बारे में बात करते हुए प्रो पुष्पक भट्टाचार्य ने कहा, यह आइआइटी पटना के लिए बड़ी उपलब्धि है कि यहां के तीन डायरेक्टरों को इस एकेडमी से जुड़ने का मौका मिला है. मैं चाहूंगा कि यहां के फैकल्टी मेंबर एक एरिया विशेष में रिसर्च और स्टडी पर ध्यान दें, ताकि वे भी ऐसे संस्थान से जुड़ सकें. इससे स्टूडेंट्स को भी काफी लाभ मिलेगा. एक ही एरिया में विशेष रूप से काम करने के बाद यह मौका मिलता है. यह अच्छी चीज है. सभी सीनियर्स ने मुझे इसके लिए चुना है. प्रो पुष्पक भट्टाचार्य, डायरेक्टर, आइआइटी पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें