11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंस के लिए जीएस को बनाएं स्ट्रांग

मेंस के लिए जीएस को बनाएं स्ट्रांगयूपीएससी मेंस की परीक्षा 18 दिसंबर से होगी शुरू पटनायूपीएससी की आइएएस प्रारंभिक परीक्षा, 2015 का परिणाम दो दिन पहले ही जारी हुआ है. जारी परिणाम कई सवाल खड़े कर रहे हैं. एग्जाम में शामिल कई लोग बिना तैयारी ही एग्जाम देने चले जाते हैं या बस यूं ही […]

मेंस के लिए जीएस को बनाएं स्ट्रांगयूपीएससी मेंस की परीक्षा 18 दिसंबर से होगी शुरू पटनायूपीएससी की आइएएस प्रारंभिक परीक्षा, 2015 का परिणाम दो दिन पहले ही जारी हुआ है. जारी परिणाम कई सवाल खड़े कर रहे हैं. एग्जाम में शामिल कई लोग बिना तैयारी ही एग्जाम देने चले जाते हैं या बस यूं ही फॉर्म भर देते हैं. यूपीएससी, 2015 की परीक्षा में 1129 सीटों के लिए नौ लाख 45 हजार 908 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था. वहीं परीक्षा में मात्र चार लाख 63 हजार स्टूडेंट्स ही शामिल हुए थे. इसमें मेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए 15 हजार आठ (15008) स्टूडेंट्स को योग्य पाया गया. रिजल्ट का प्रतिशत मात्र 3.24 प्रतिशत है. 18 दिसंबर से शुरू हो रहे यूपीएससी मेंस एग्जाम में अब मात्र 15008 स्टूडेंट्स शामिल होंगे, जो जनवरी तक चलेगा. वहीं यूपीएससी ने स्टूडेंट्स के लिए हेल्प सेंटर खोला है. यदि किसी स्टूडेंट को पीटी रिजल्ट संबंधी कोई शिकायत करनी हो, तो वह यूपीएससी के हेल्प सेंटर – 011- 23385271, 23098543 व 23381125 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं. तैयारी में जुट गये स्टूडेंट्स पीटी में सफल स्टूडेंट्स मेंस की तैयारी में जुट गये हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स के पास बहुत कम समय है. 18 दिसंबर से मेंस एग्जाम शुरू होगा. स्टूडेंट्स को मेंस में सफल होने के लिए कठिन मेहनत करने की जरूरत होती है. इसके लिए एक सफल योजना बना कर चलने से सफलता हासिल की जा सकती है. यूपीएससी आइएएस की प्रारंभिक परीक्षा 23 अगस्त, 2015 को आयोजित की गयी थी. इसके बाद से ही अभ्यर्थी मेंस की तैयारी में लग गये थे, लेकिन अब पीटी में सफल स्टूडेंट्स को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. क्वेश्चन बैंक देख लेंसमीर सिविल सर्विसेज कोचिंग के डायरेक्टर समीर जी ने कहा कि यूपीएससी मेंस की तैयारी में जीएस डिसाइडिंग फैक्टर बनेगा. सिविल सर्विसेज का जो नया पैटर्न है, उसमें जनरल स्टडीज महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मेंस में जीएस के चार पेपर होने हैं. इसलिए इसकी तैयारी पर खास ध्यान दें. तैयारी करने से पहले पेपर और क्वेश्चन का पैटर्न समझना सबसे जरूरी है. पूर्व के वर्षों के क्वेश्चन बैंक से मदद मिल सकती है. क्वेश्चन ओपिनियन और एनालसिस से जुड़े पूछे जाते हैं. आप अपना कांसेप्ट क्लियर रखें. जनरल स्टडीज का सिलेबस काफी बड़ा है. इसमें एथिक्स, इमोशनल एंटलिजेंस जैसे पार्ट बढ़े हैं. इसलिए हमें वैरायटी ऑफ टॉपिक्स पर फोकस करना होगा. बुक बेस्ड से तैयारी नहीं चलेगी. करेंट अफेयर्स, वर्ल्ड हिस्ट्री, साइंस और टेक्नोलॉजी के लेटेस्ट ट्रेंड की तैयारी में इसका अधिक फायदा मिलेगा. एकेडमिक रिफॉर्म कमेटीज की रिपोर्ट भी जरूर देख लें. टाइम मैनेटमेंट पर दें ध्यानजो आपका आॅप्सनल सब्जेक्ट है, उसमें बहुत कुछ चेंज होनेवाला नहीं है. इसकी तैयारी आपकी पहले से ही होगी. इसलिए इस पर कम और जनरल स्टडीज पर अधिक समय दें. जनरल स्टडीज में जो आपने पहले तैयारी की है, उसके डेवलपमेंट के बारे में भी जान लें. इसके लिए रिव्यूज, करेंट अफेयर्स पर ध्यान दें. सबसे अहम बात है टाइम मैनेजमेंट का भी ध्यान रखें. दौड़ न लगाएं. सिलेबस बेहतर तरीके से देख लें. पूरे सिलेबस पर पकड़ न बना कर संभावित टॉपिक पर ध्यान दें. टॉपिक को लिखने का भी प्रयास करें. अपनी कमजोरी को दूर करने का प्रयास करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें