13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र की हत्या के बाद परिजनों में मचा कोहराम

छात्र की हत्या के बाद परिजनों में मचा कोहरामलोगों में दहशत,गमगीन माहौल के बीच गोविंद की निकाली गयी शवयात्रा गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के गढ़पुरा गांव निवासी तनसुख महतो के पुत्र छात्र गोविंद कुमार की अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों को […]

छात्र की हत्या के बाद परिजनों में मचा कोहरामलोगों में दहशत,गमगीन माहौल के बीच गोविंद की निकाली गयी शवयात्रा गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के गढ़पुरा गांव निवासी तनसुख महतो के पुत्र छात्र गोविंद कुमार की अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि गांव के होनहार को हथियार बंद अपराधियों ने आखिर किस परिस्थिति में मौत के घाट उतार दिया. किसी को यह पता नहीं था कि होनहार नोनिया समाज का यह छात्र असमय लोगों के बीच से चला जायेगा. बताया जाता है कि उक्त छात्र हाल ही के बीते दिनों में एसएससी के एक पार्ट की परीक्षा पास कर आगे की परीक्षा की तैयारी कर रहा था. साथ ही ग्रेजुएशन पूरा करने की तैयारी कर रहा था. मगर होनी कुछ और होना था. घटना के दिन भी वह परीक्षा देकर घर आया और अपने मित्र के साथ काफी देर तक बात करते-करते शौच के लिए चला गया. इसी क्रम में अपराधियों ने उसे निशाना बनाते हुए सदा के लिए मौत की नींद सुला दिया. उक्त मनहूस खबर जैसे ही गोविंद के परिवार तक पहुंची कि लोग हतप्रभ रह गये. मां अरहुला देवी, बीन जोगिनी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था. बताया जाता है कि उक्त छात्र तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटा था. पिता परदेश में मजदूरी कर अपने बेटे के पढ़ाई की खर्च को किसी तरह से पूरा कर रहा था. पिता को यह विश्वास था कि उसका होनहार गोविंद उसके हर कठिनाई को एक दिन दूर करेगा लेकिन इस अभागे पिता को यह क्या पिता कि उसका लाडला और होनहार असमय ही उसे छोड़ चला जायेगा. जिस पिता के कंधे पर अपने युवा पुत्र की अरथी हो उस पिता पर क्या बीतेगा. इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. गमगीन माहौल के बीच गोविंद की शवयात्रा गांव से निकाली गयी. जहां इलाके के लोगों की आंखें इस दृश्य को देख नम हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें