भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा वन डे मैच काफी रोमांचक रहा और दर्शकों ने इस मैच का खूब लुत्फ उठाया. यह मैच महेंद्र सिंह धौनी के लिए काफी महत्वपूर्ण था, क्यों इस मैच के बाद उनके आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ गया है. इस मैच के बाद भारत ने इस श्रृंखला में वापसी की है और अब स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है.
महेंद्र सिंह धौनी का नाबाद 92 रन
काफी लंबे समय से आउट अॅाफ फॉर्म चल रहे महेंद्र सिंह धौनी ने कल के मैच में वापसी की. कल धौनी ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरे और अंतिम बॉल तक मैदान पर टिके रहे. उनकी पारी विपरीत परिस्थितियों में समझदारी के साथ खेली गयी पारी थी. धौनी ने 86 गेंदों में 92 रन बनाये थे.
टीम इंडिया का टीम वर्क
भारतीय क्रिकेट टीम कल एकजुट दिखी और अपेक्षाकृत छोटे स्कोर को बचाने के लिए टीम ने काफी मेहनत की. दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम के सामने टीम इंडिया ने शानदार क्षेत्ररक्षण का परिचय दिया और दक्षिण अफ्रीका को जूझने पर मजबूर कर दिया.
भारतीय बॉलरों का शानदार प्रदर्शन
हालांकि कल के मैच में आर अश्विन नहीं खेल रहे थे. लेकिन अक्षर पटेल और हरभजन सिंह ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी. अक्षर पटेल ने तो तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और उमेश यादव ने भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका के जाबांज क्रिकेटरों को बांधकर रख दिया.
एबी डिविलियर्स का आउट होना
कल के मैच में जब एबी डिविलियर्स का विकेट गिरा, तो दक्षिण अफ्रीका के खेमे में उदासी छा गयी. इस विकेट का गिरना मैच का
टर्निंग प्वाइंट बना. इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर हावी हो गयी और उन्हें उबरने का मौका नहीं दिया.
दक्षिण अफ्रीका ने मैच को हलके में लिया
टी-20 सीरीज और पहले वन में जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम अति उत्साह में आ गयी थी. उसने भारत के 247 रन के स्कोर को भी हलके में लिया और उसके बल्लेबाजों ने यह सोचा कि वे आसानी से इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. इसी सोच के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लंबी-लंबी शॉट लगाने की कोशिश की और विकेट गंवाते चले गये.