22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओसामा की मौजूदगी के बारे में पाकिस्तानी नेतृत्व नहीं था अवगत : मुख्‍तार

इस्लामाबाद : अपने पहले के बयान से पलटी मारते हुए पाकिस्तान के पूर्व रक्षा मंत्री अहमद मुख्तार ने आज इस बात से इंकार किया कि देश के शीर्ष असैन्य एवं सैन्य नेतृत्व को अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की यहां मौजूदगी के बारे में जानकारी थी. साल 2008 से 2012 तक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री […]

इस्लामाबाद : अपने पहले के बयान से पलटी मारते हुए पाकिस्तान के पूर्व रक्षा मंत्री अहमद मुख्तार ने आज इस बात से इंकार किया कि देश के शीर्ष असैन्य एवं सैन्य नेतृत्व को अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की यहां मौजूदगी के बारे में जानकारी थी. साल 2008 से 2012 तक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री रहे मुख्तार ने एक भारतीय टीवी चैनल पर दिखाये जा रहे अपने साक्षात्कार की क्लिप को ‘पूरी तरह बकवास’ करार दिया और कहा कि उनको गल उद्धृत किया गया है.

इन क्लिप में मुख्तार इस पर सहमति जताते हुए देखे जा सकते हैं कि शायद पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य एवं सैन्य नेतृत्व को अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की यहां मौजूदगी के बारे में जानकारी थी. अमेरिकी सुरक्षा बलों ने मई, 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा को मार गिराया था.

भाजपा-कांग्रेस ने ओसामा से जुडे पूर्व रक्षा मंत्री के दावे पर पाकिस्तान को घेरा

भाजपा और कांग्रेस ने ओसामा बिन लादेन के बारे में पूर्व पाकिस्तानी रक्षा मंत्री अहमद मुख्तार के दावे को लेकर आज पाकिस्तान की उसके ‘छल’ के लिए आलोचना की. मुख्तार ने एक टीवी साक्षात्कार में कथित तौर पर दावा किया था कि पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य एवं सैन्य नेतृत्व को यूएस नेवी सील द्वारा ओसामा बिन लादेन को मौत के घाट उतारे जाने से पहले उसके देश में ही होने का पता था. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘पाकिस्तान के छल का बार-बार पर्दाफाश हुआ है. उन्हें भारत या किसी और के खिलाफ बोलने से पहले अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए.’

2008 से 2012 के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री रहे मुख्तार ने समाचार चैनल सीएनएन-आईबीएन को दिये एक साक्षात्कार में कहा था कि पाकिस्तानी प्रतिष्ठान, देश के शक्तिशाली सेना प्रमुख और खुफिया एजेंसी आईएसआई को ओसामा के एबोटाबाद में होने के बारे में पता था. मुख्तार ने हालांकि बाद में अपनी टिप्पणियों से मुकरते हुए कहा, ‘सीएनएन-आईबीएन द्वारा दिखाये जा रहे साक्षात्कार को लेकर और पूर्व में रक्षा मंत्री होने के नाते मैं इन बयानों से इनकार करता हूं और इन्हें बिल्कुल बकवास एवं पूरी तरह से गलत तरीके से उद्धृत किया हुआ मानता हूं.’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘यह वास्तव में बहुत गंभीर है. हम अनुरोध करेंगे कि ना केवल अमेरिकी राष्ट्रपति बल्कि संयुक्त राष्ट्र महासभा और साथ ही पूरा विश्व समुदाय उस देश पर ध्यान दे जो आतंकियों और आतंकवाद को प्रश्रय देता है.’ वहीं केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिष्ठान आतंकवाद को बढावा देता है और उनके पूर्व रक्षा मंत्री ने जो कहा, उससे इस बात की पुष्टि होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें