Advertisement
23 प्रत्याशियों ने नहीं दिया चुनावी खर्च का ब्योरा, होगी कार्रवाई
भभुआ(नगर) : जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 61 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. व्यय कोषांग द्वारा चुनावी खर्च के ब्योरे की जांच की जा रही है. चारों विधानसभा क्षेत्र के कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने चुनावी खर्च का विवरण बैंक खाते के माध्यम से किये जाने का ब्योरा नहीं […]
भभुआ(नगर) : जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 61 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. व्यय कोषांग द्वारा चुनावी खर्च के ब्योरे की जांच की जा रही है. चारों विधानसभा क्षेत्र के कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने चुनावी खर्च का विवरण बैंक खाते के माध्यम से किये जाने का ब्योरा नहीं दिया है. वहीं कुछ ऐसे भी प्रत्याशी है जो जांच क्रम में भी अनुपस्थित रहें. व्यय कोषांग ने 23 प्रत्याशियों को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है.
व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी राम प्रसाद राम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के अनुसार जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को बैंक खाता के माध्यम से खर्च किये गये रुपये का लेखा जोखा देना है. ऐसा नहीं करनेवाले प्रत्याशियों के विरुद्ध निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने का भी प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement