11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा पार्टी नहीं, आरएसएस का मुखौटा : लालू

बिक्रमगंज कार्यालय : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं, आरएसएस का मुखौटा है. आरएसएस कह रहा है कि आरक्षण का समीक्षा करनी है. वह पिछड़े, दलित व अति पिछड़े वर्ग के हक को मारना चाहता है और यह मैं जीते जी होने नहीं दूंगा. वे काराकाट विधानसभा क्षेत्र […]

बिक्रमगंज कार्यालय : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं, आरएसएस का मुखौटा है. आरएसएस कह रहा है कि आरक्षण का समीक्षा करनी है. वह पिछड़े, दलित व अति पिछड़े वर्ग के हक को मारना चाहता है और यह मैं जीते जी होने नहीं दूंगा.
वे काराकाट विधानसभा क्षेत्र के बिक्रमगंज में सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि विदेश से काला धान वापस लायेंगे, नहीं लाये. पांच करोड़ युवकों को रोजगार देंगे, रोेजगार तो नहीं मिला, मगर महंगाई चरम पर पहुंच गयी है. लोगों की थाली से दाल गायब है. लोग सब्जी बिना प्याज के खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राजस्थान में गरीबों को सत्ता से बाहर रखने के लिए लागू कर दिया कि दसवीं पास ही पंचायत चुनाव लड़ सकेंगे. अगर, बिहार में हमारी सरकार बनी, तो लागू कर देगा कि बीए व एम पास ही वोट देंगे. वे गरीब लोगों को वोट से भी वंचित कर देंगे. उन्होंने लोगों से सचेत रहने को कहा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बिहार में आते हैं और बिहारियों को गाली देकर चले जाते हैं. नीतीश कुमार को कहा कि उनका डीएनए खराब है. अब हमको शैतान कह रहे हैं. वे गुजरात के नर पीचास हैं.
उनको काला कबूतर और शराब देकर हम भगायेंगे. उन्होंने अनंत सिंह की चर्चा करते हुए कहा कि एक छात्र नेता को पहले अपहरण कराया और फिर उसे बोटी-बोटी टुकड़े कर फेकवा दिया, तो हमने नीतीश कुमार से जेल भेजवाया. जब जेल गया तो जहानाबाद का एक सांसद कहता है कि मुख्यमंत्री का छाती तोड़ देंगे. समझता है कि नीतीश कुमार अकेले हैं. अब उनके साथ लालू यादव हैं. पिछड़ों पर जुल्म अब नहीं चलेगा. उन्होंने महागंठबंधन के प्रत्याशी संजय यादव को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की.
महागंठबंधन के काराकाट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी संजय यादव ने कहा कि विरोधियों की साजिश के तहत पांच दिन तक जेल में रहा, इसलिए जिन गांवों में नहीं पहुंच सका इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. चुनाव जीत गया तो पहले उन्हीं गांव का दौरा करूंगा, जहां चुनाव में नहीं पहुंच सका हूं. सभा की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद राममूर्ति सिंह व संचालन रामचंद्र नट ने किया. सभा को भागीरथी मुखिया, राजू, नंद जी, विनय प्रकाश चौधरी, श्रीकांत मिश्र, परमानंद सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें