19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिया बन सकती है मौत का जरिया

जमशेदपुर : अगर आप सरिया, बांस व अन्य सामग्री लदे वाहन के पीछे चल रहे हैं, तो सावधान होने की जरूरत है. वाहन के बाहर निकले सरिया, बांस व अन्य सामग्री से आपकी जान भी जा सकती है. शहर की सड़कों पर यातायात नियमों‍ की धज्जियां उड़ाते हुए ऐसे वाहनों को देखा जा सकता है. […]

जमशेदपुर : अगर आप सरिया, बांस व अन्य सामग्री लदे वाहन के पीछे चल रहे हैं, तो सावधान होने की जरूरत है. वाहन के बाहर निकले सरिया, बांस व अन्य सामग्री से आपकी जान भी जा सकती है. शहर की सड़कों पर यातायात नियमों‍ की धज्जियां उड़ाते हुए ऐसे वाहनों को देखा जा सकता है. इसके कारण कई बार दुर्घटना में जान तक चली जाती है. ज्यादातर घटनाएं बाइक सवार के साथ होती है, जो इन वाहनों के पीछे चलते हैं. वाहन चालकों की ओर से अचानक ब्रेक लगाने से दुर्घटना होती है.

नियम का उल्लंघन. शहर के पूर्व यातायात डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा ने बताया कि वाहन से बाहर सरिया, बांस व अन्य सामान ले जाना नियम का उल्लंघन है. इसमें पहली बार 3500 रुपये और दूसरी बार 5500 रुपये जुर्माना का नियम है.
लाल कपड़ा लगाना भी गैर कानूनी. ट्रक और पिकअप वैन पर लोहे के लंबे सामान लाद कर उसमें लाल कपड़ा लगाना भी गैर कानूनी है. डीएसपी ट्रैफिक विवेकानंद ठाकुर ने बताया कि कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.

केस : वन -हल्दीपोखर-डुमरिया मुख्य सड़क पर टेंपो पर लदा सरिया का बाहरी भाग अजय सरदार के सीने में घुस गया. मौके पर ही अजय की मौत हो गयी. अजय अपनी बाइक से टेंपो के पीछे जा रहा था. अचानक टेंपो का ब्रेक लगाने से घटना हुई.
केस दो : 2014 में घाटशिला की ओर जा रहे बाइक सवार युवक की आंख में 407 पर लदे सरिया के बाहरी भाग से चोट लग गयी. उसे पहले एमजीएम और बाद में टीएमएच भेज दिया गया था. अचानक ब्रेक लगाने के कारण घटना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें