Advertisement
इवीएम पर दिखेगी खाने से भरी थाली और चमकेगा हीरा
विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित पटना : विधानसभा चुनाव में इस बार मतदाताओं के सामने इवीएम में कमल, पंजा, तीर, लालटेन के साथ-साथ कई दिलचस्प चुनाव चिह्न भी दिखाई देंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव लड़ने वाले पंजीकृत और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इस बार काफी दिलचस्प चुनाव चिह्न आवंटित […]
विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित
पटना : विधानसभा चुनाव में इस बार मतदाताओं के सामने इवीएम में कमल, पंजा, तीर, लालटेन के साथ-साथ कई दिलचस्प चुनाव चिह्न भी दिखाई देंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव लड़ने वाले पंजीकृत और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इस बार काफी दिलचस्प चुनाव चिह्न आवंटित किये हैं.
इन चिह्नों में रोजाना के उपयोग में आने वाले सामान से लेकर सब्जियां और आइसक्रीम तक शामिल हैं. यहां तक कि आपको खाने से भरी थाली भी इवीएम पर दिखाई देगी, तो चमकता हीरा भी मिलेगा. चुनावी संग्राम में कूदने वाले उम्मीदवार अपने साथ चुनाव को रोचक बनाने वाले चुनाव चिह्नों को भी आपके सामने ले कर आएंगे. जिन चुनाव चिह्नों को लेकर लोगों के साथ अन्य राजनीतिक दलों के लोगों में भी चर्चा हो रही है, उनमें हरी मिर्च, ब्लैक बोर्ड, बैटरी टार्च, गुब्बारा, आइसक्रीम, सिलाई मशीन आदि शामिल हैं. चुनाव में उतरने वाली पार्टी अखिल भारत हिंदू महासभा को खाने से भरी थाली, लोक आवाज दल को हरी मिर्च चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.
कुछ इसी तरह से चुनाव के लिए आम जनता पार्टी को आइसक्रीम चुनाव चिह्न प्रदान किया गया है. मोमिन फ्रंट को गैस सिलिंडर और जनहितकारी पार्टी को डिश एंटीना मिला है. निर्दलीय उम्मीदवारों की अलग कहानी है, उन्हें फलों की टोकरी, चूड़ियों, फावड़ा और बेलचा के साथ एयरकंडिशन से भी काम चलाना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement