11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन नर्धिारण व सेवा पुस्तिका संधारण में अवैध वसूली का आरोप

वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका संधारण में अवैध वसूली का आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को प्रतिवेदन देकर वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका संधारण में अवैध वसूली का आरोप लगाया है. कहा है कि डीपीओ स्थापना व अधिकांश बीइओ की मिलीभगत से जिले में करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये की […]

वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका संधारण में अवैध वसूली का आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को प्रतिवेदन देकर वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका संधारण में अवैध वसूली का आरोप लगाया है. कहा है कि डीपीओ स्थापना व अधिकांश बीइओ की मिलीभगत से जिले में करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये की अवैध वसूली की साजिश तैयार की गयी है. डीएम से मांग की है कि सारे तथ्यों की जांच कराकर सभी शिक्षकों के वेतन निर्धारण, सेवा पुस्तिका अद्यतन व संधारण करायी जाय. संघ ने इस प्रकरण को लेकर चेतावनी दी है कि किसी भी प्रखंड में अवैध वसूली का मामला सामने आया तो संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने बताया कि जिले में 14 हजार शिक्षकों के वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका संधारण का काम चल रहा है. इस मौके पर हिमांशु शेखर, अखिलेश कुमार सिंह, गीतन सहनी, पंकज चौधरी, अशोक ठाकुर, ताजुल आरफीन, श्रीनारायण सहनी, नीरज द्विवेदी, शमशाद अहमद साहिल, रामजनम भगत, प्रमोद कुमार, राजेश यादव, मेराजुल हक सावरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें