ठगी का केस करने लगाया तीन थानाें का चक्कर, नहीं बनी बात, मामला पहुंचा एसएसपी ऑफिससंवाददाता, पटना कनीय अभियंता श्याम किशोर पांडेय के एकाउंट से जालसाजों ने तीन बार में 25 हजार की निकासी कर ली और उन्हेें प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तीन थानों के चक्कर लगाने पड़े. इसके बाद भी किसी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. सबों ने दूसरे थाने का मामला बता कर टरका दिया. अंत में थक हार कर वे एसएसपी विकास वैभव को जानकारी दी और प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगायी. बताया जाता है कि पाटिलपुत्र थाने के केशरी नगर स्थित अजंता कॉलोनी निवासी कनीय अभियंता श्याम किशोर पांडेय का एकाउंट विश्वेश्वरैया भवन में स्थित एसबीआइ बैंक में है. उनके खाते से तीन बार में 25 हजार की निकासी किसी अज्ञात व्यक्ति ने कर ली. इसकी जानकारी होने पर वे सात अक्तूबर को सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गये. लेकिन, वहां की पुलिस ने मामला शास्त्रीनगर थाने का बता दिया, क्योंकि विश्वेश्वरैया भवन शास्त्रीनगर थाने में पड़ता है. इसके बाद वे शास्त्री नगर थाना पहुंचे, तो वहां बताया गया कि जहां आपका आवास है, वहां के थाने में मामला दर्ज होगा. इसके बाद वे पाटलिपुत्र थाने में पहुंचे तो वहां बताया गया कि जहां से पैसा निकासी हुई है, वहां मामला दर्ज होगा. परेशान पांडेय ने अंत में एसएसपी को लिखित जानकारी दी.
BREAKING NEWS
ठगी का केस करने लगाया तीन थानों का चक्कर, नहीं बनी बात, मामला पहुंचा एसएसपी ऑफिस
ठगी का केस करने लगाया तीन थानाें का चक्कर, नहीं बनी बात, मामला पहुंचा एसएसपी ऑफिससंवाददाता, पटना कनीय अभियंता श्याम किशोर पांडेय के एकाउंट से जालसाजों ने तीन बार में 25 हजार की निकासी कर ली और उन्हेें प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तीन थानों के चक्कर लगाने पड़े. इसके बाद भी किसी थाने में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement