भुगतान नहीं, कटेगी निगम की बिजली – बिजली कंपनी के सीओओ ने कहा- नगर आयुक्त ने कहा, भुगतान के लिए लिखा गया है सरकार को – बिजली कंपनी पर भी निगम का 85 करोड़ रुपये का है बकायासंवाददाता,भागलपुर नगर निगम पर अपने बकाया बिजली बिल को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने कड़ा रूख अख्तियार की है. कंपनी कुछ दिन पहले निगम की बिजली काटी थी,लेकिन निगम ने अपनी बिजली यह कह जोड़ ली थी कि भुगतान के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है. कंपनी हर हाल में अपने बकाया के 15 करोड़ का भुगतान लेने पर आमदा है. कंपनी के सीओओ मनोज यादव ने कहा कि अगर भुगतान जल्द नहीं किया गया, तो दुर्गा पूजा में ही निगम व वाटर वर्क्स की बिजली कटेगी. भुगतान के लिए सरकार को लिखा गया है पत्र नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि भुगतान के लिए सरकार को लिखा गया है. सरकार से भुगतान का आर्डर आने के बाद भुगतान किया जायेगा. बिजली कंपनी पर भी है निगम का 85 करोड़ का बकाया बिजली कंपनी अपने बिजली बकाया के 15 करोड़ रुपये के भुगतान को लेकर अड़ी हुई है और भुगतान जल्द नहीं करने पर बिजली काट देने की बात कह रही है, वहीं निगम का भी कंपनी द्वारा शहर में निगम के जमीन का व्यावसायिक उपयोग को लेकर 85 करोड़ रुपये का व्यावसायिक शुल्क बकाया है, जो कंपनी के बिल से पांच गुणा अधिक है. नगर आयुक्त ने कहा कि दो साल का यह बकाया है, लेकिन निगम बकाया राशि के लिए कोई दबाव कंपनी पर देना नहीं चाह रहा है. निगम जानता है कि इतनी बड़ी रकम का भुगतान कंपनी देने में सक्षम नहीं है. कंपनी के सीओओ मनोज यादव ने कहा कि निगम झूठ बोल रहा है, दो साल में इतना बिल है ही नहीं.
BREAKING NEWS
भुगतान नहीं, कटेगी निगम की बिजली
भुगतान नहीं, कटेगी निगम की बिजली – बिजली कंपनी के सीओओ ने कहा- नगर आयुक्त ने कहा, भुगतान के लिए लिखा गया है सरकार को – बिजली कंपनी पर भी निगम का 85 करोड़ रुपये का है बकायासंवाददाता,भागलपुर नगर निगम पर अपने बकाया बिजली बिल को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने कड़ा रूख अख्तियार की है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement