17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन ने चुनाव आयोग से कहा: पीएम और शाह के बैनर पटना एयरपोर्ट से हटाये जाएं

महागठबंधन ने चुनाव आयोग से कहा: पीएम और शाह के बैनर पटना एयरपोर्ट से हटाये जाएं नयी दिल्ली : बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने बुधवार को चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि वह पटना एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पोस्टर और बैनर हटाने का आदेश दे, क्योंकि ये […]

महागठबंधन ने चुनाव आयोग से कहा: पीएम और शाह के बैनर पटना एयरपोर्ट से हटाये जाएं नयी

दिल्ली : बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने बुधवार को चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि वह पटना एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पोस्टर और बैनर हटाने का आदेश दे,

क्योंकि ये मानदंडों का गंभीर उल्लंघन है. जदयू के महासचिव केसी त्यागी, कांग्रेस के प्रवक्ता आरपीएन सिंह व राजद के प्रवक्ता प्रो मनोज झा के साथ जाने-माने वकील केटीएस तुलसी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस तरह के पोस्टरों और बैनरों का विवरण दिया गया,

जिनमें भाजपा नेताओं की तसवीरें और भाजपा का चुनाव चिह्न एयरपोर्ट पर था. कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा, प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से कहा कि एयरपोर्टों और रेलवे स्टेशनों का इस्तेमाल केंद्र में सत्तारुढ़ दल अपना प्रचार करने के लिए कर रहा है. उन्होंने बताया कि आयोग ने उनसे कहा कि हवाई अड्डों या रेलवे स्टेशनों समेत सरकारी इमारतों पर होर्डिंग लगाने की कोई अनुमति नहीं दी गयी है.

चुनाव आयोग को भेजे गये अपने पत्र में प्रतिनिधिमंडल ने कहा, गंभीर उल्लंघन आयोग के हालिया पटना दौरे के दौरान नजर से बच नहीं सकता था, क्योंकि एयरपोर्ट के भीतर एक दर्जन बैनर दिखाई पड़ रहे हैं, जिन पर मोदी, शाह और भाजपा के चुनाव चिह्न कमल की तसवीरें हैं. उन्होंने कहा, ‘

‘सरकार से जुड़े सार्वजनिक स्थलों को इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जा सकती है और सबसे बुरी बात है कि एक पार्टी का वर्चस्व नहीं होने दिया जा सकता है. नेताओं ने चुनाव आयोग का ध्यान उसके 2012 के आदेश की ओर दिलाया, जब हाथी (बसपा का चुनाव चिह्न ) की बड़ी-बड़ी मूर्तियों को उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान ढंक दिया गया था.

पत्र में उन्होंने इस बात की ओर भी इशारा किया कि चुनाव आयोग ने 2005 में हरियाणा सरकार को पॉलिटेक्निक स्थापित करने के लिए प्रेस नोट जारी करने पर फटकार लगायी थी.

नेताओं ने अपने पत्र में यह भी कहा कि बिहार में चुनाव आयोग के मानदंडों का एक और महत्वपूर्ण उल्लंघन हो रहा है कि प्रकाशन से पहले मानदंडों के अनुसार जारी किए गये विज्ञापन चुनाव आयोग को नहीं भेजे जा रहे हैं. पत्र में कहा गया है,

‘‘इस प्रकार यह समझ से परे है और हैरान करनेवाला है कि आयोग पटना में लोक नायक जयप्रकाश हवाई अड्डे से विज्ञापनों को हटाने का कोई भी निर्देश देने से बचा है.’

नेताओं ने मांग की कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के हित में चुनाव आयोग को तत्काल चुनाव आयोग की मंजूरी के बिना हवाई अड्डे के भीतर लगाये गये सभी बैनरों या सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये पोस्टरों और बैनरों को हटाने का निर्देश देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें