नीतीश ने किया जनमत का अपमान : सीपी ठाकुरकुर्था (अरवल). भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनमत का अपमान किया है. जनता इस बार चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी. बुधवार को एनडीए प्रत्याशी अशोक वर्मा के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कभी बिहार में अपराधियों का राज था. ऐसे में नीतीश कुमार के साथ भाजपा की बिहार में सरकार बनी तब काफी हद तक अपराध पर विराम लगा. परन्तु नीतीश ने जब भाजपा का साथ छोड़ा तब फिर से अपहरण, हत्या का उद्योग फलने -फूलने लगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस जंगलराज के खिलाफ लोगों से जन समर्थन मांगा. आज जनादेश का अपमान करते हुए पुन: जंगलराज के नायक लालू प्रसाद यादव से हाथ मिला लिया. बिहार में पुन: परिवर्तन की जरूरत है तथा केन्द्र के समानांतर सरकार के बगैर बिहार का कल्याण संभव नहीं है. मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर एनडीए प्रत्याशी अशोक कुमार वर्मा, पिंकी कुशवाहा, सुधीर शर्मा समेत कई नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.
नीतीश ने किया जनमत का अपमान : सीपी ठाकुर
नीतीश ने किया जनमत का अपमान : सीपी ठाकुरकुर्था (अरवल). भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनमत का अपमान किया है. जनता इस बार चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी. बुधवार को एनडीए प्रत्याशी अशोक वर्मा के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement