9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग मंगल राज चाहते हैं न कि जंगल राज : मंगल पांडे

लोग मंगल राज चाहते हैं न कि जंगल राज : मंगल पांडे फोटो. 25 सभा को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे .महाराजगंज/मैरवा. बिहार विधानसभा चुनाव में जनता महागंठबंधन के उम्मीदवारों को वोट के माध्यम से सबक सिखायेगी. बिहार में जनता मंगल राज चाहती है न की जंगल राज. उक्त बातें बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष […]

लोग मंगल राज चाहते हैं न कि जंगल राज : मंगल पांडे फोटो. 25 सभा को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे .महाराजगंज/मैरवा. बिहार विधानसभा चुनाव में जनता महागंठबंधन के उम्मीदवारों को वोट के माध्यम से सबक सिखायेगी. बिहार में जनता मंगल राज चाहती है न की जंगल राज. उक्त बातें बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने महाराजगंज व मैरवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. श्री पांडेय ने कहा कि महाराजगंज विधानसभा से डॉ कुमार देवरंजन व गोरेयाकोठी विधानसभा से स्व चुन्नू बाबू के उत्तराधिकारी देवेशकांत सिंह भाजपा के उम्मीदवार हैं. महाराजगंज के निवर्तमान विधायक डॉ कुमार देवरंजन ने कहा कि जनता जिस आशा विश्वास से उपचुनाव में महाराजगंज का विधायक बनाया. उसी विश्वास के साथ इस चुनाव में वोट का आशीर्वाद दिया तो महाराजगंज के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी. वहीं गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व चुन्नू बाबू पुत्र वर्तमान भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत ने कहा कि चुन्नू बाबू का हरेक क्षण जनता की सेवा में लगा रहता था. बिहार के पूर्व मंत्री अजीत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, प्रेमानंद सिंह, अल्का सिंह, रेणु गुप्ता, संजय पांडेय, अवधेश पांडेय, राजीव रंजन, अर्पणा आदि सभा को संबोधित किया. जनता को पैकेज को लॉलीपॉप दिखा रही भाजपा : हेमनारायण -2 फोटो. 26 लोगों से जन संपर्क करते जदयू प्रत्याशी. महाराजगंज. भाजपा सुनियोजित ढंग से बिहार के विकास के लिए लॉलीपॉप दिखा रही है. दरअसल सवा लाख करोड़ रुपये का बड़ा हिस्सा पूर्व स्वीकृत योजना खर्च जुड़ा हुआ है. इसी राशि में से 54 हजार 713 करोड़ रुपये, उच्च पथों पर 21 हजार 476 करोड़, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस पाइप लाइन बिछाने पर व दो हजार 700 करोड़ रुपये हवाई अड्डों के निर्माण पर खर्च करने की योजना के हैं. उक्त बातें महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के प्रत्याशी हेमनारायण साह ने भगवानपुर हाट में जाफर अली के निवास पर कहीं. कहा कि बिहारियों पर खर्च होने वाला मात्र 38 हजार करोड़ रुपया है. भाजपा के लॉलीपॉप विकास के झांसे जनता को बचना चाहिए. मौके पर राजेंद्र मुखिया, चंद्रिका मुखिया, राजद के बंगाली प्रसाद, जदयू के जाफर , जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विधुशेखर पांडेय, गणेश गुप्ता, पूजा साहनी, ओमप्रकाश, मौलाना कासिम, बब्लू यादव, नरेश यादव, सिपाही ठाकुर, सुरेश प्रसाद, सोनु गुप्ता आदि उपस्थित थे. इसके पूर्व जदयू प्रत्याशी ने भगवानपुर के अंसारी टोला, बलहा, ससराव, रामपुर, अरूआं, बड़का गांव, बिठुना, कोइरीगांवा, सडिहा, पड़ौली, खेढ़वा आदि गांवों का दौरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें