13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के साथ वोट के लिए दौड़ा अमरपुरा

डीएम के साथ वोट के लिए दौड़ा अमरपुरावोट के महत्व को दियारा के लोगों को डीएम ने बतायालोगों ने भी एक नवंबर को वोट देने के बाद ही नाश्ता का लिया संकल्पवोट नहीं देने से गलत लोग चुन कर जायेंगे विधानसभाफोटो- 14महम्मदपुर/ सिधवलिया. सुबह के सात बजे थे. गांव के अधिकतर लोग अभी जगने के […]

डीएम के साथ वोट के लिए दौड़ा अमरपुरावोट के महत्व को दियारा के लोगों को डीएम ने बतायालोगों ने भी एक नवंबर को वोट देने के बाद ही नाश्ता का लिया संकल्पवोट नहीं देने से गलत लोग चुन कर जायेंगे विधानसभाफोटो- 14महम्मदपुर/ सिधवलिया. सुबह के सात बजे थे. गांव के अधिकतर लोग अभी जगने के बाद अलसियाये हुए थे. इस बीच अमरपुरा में अधिकारियों का काफिला पहुंच गया, जहां डीएम राहुल कुमार मतदाताओं के साथ अमरपुरा प्राथमिक विद्यालय के परिसर से सलेमपुर टंडसपुर छरकी तक दौड़े. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डीएम के साथ मतदाता भी दौड़े. डीएम ने मतदाताओं को वोट का महत्व बताया. मतदाताओं ने संकल्प लिया कि हर हाल में वोट देने जायेंगे. इस मौके पर सीओ अरविंद प्रताप शाही. बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, बीइओ रामदेव शर्मा, पैक्स अध्यक्ष अरुण दुबे, रामजी पटेल, कन्हैया तिवारी, अशोक मांझी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें