मीरगंज : मीरगंज थाना के समीप धमदाहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे आम के पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में अधेड़ बाइक चालक की मौत हो गयी.
घटना बुधवार को दिन के लगभग 11 बजे की बतायी जाती है. बताया जाता है कि मृतक भोला महतो(50 वर्ष) मरहा टोल का रहने वाला था, बिना हैलमेट पहने धमदाहा से मीरगंज आ रहा था. हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. फोटो: 14 पूर्णिया 36परिचय: घटना स्थल