लीड) फ्लैग-वेतन भुगतान को लेकर हड़ताल पर गये ठेका मजदूर हेडिंग-केदला वाशरी का डिस्पैच ठप सात माह से वेतन नहीं मिला है ठेका मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं होने तक ठप रहेगा डिस्पैच फोटो – 14 घाटो – 1 केदला वाशरी का काम ठप कराते ठेका मजदूर 14 घाटो -2 कोयला परिवहन सहित वाशरी का काम ठप होने से कतार में खड़े डंपर घाटोटांड़.दुर्गा पूजा के अवसर पर वेतन नहीं मिलने से नाराज सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी के ठेका मजदूरों ने कोयला परिवहन सहित वाशरी का संपूर्ण कार्य ठप करा दिया. वेतन भुगतान की मांग को लेकर 13 अक्तूबर से हड़ताल पर गये ठेका मजदूरों ने 14 अक्तूबर को सुबह आठ बजे वाशरी आये और वाशरी में घूम -घूम कर सीसीएलकर्मियों को काम से हटा कर पूरा काम बंद करा दिया. हड़ताली ठेका मजदूर प्री वाशरी जा कर विभिन्न परियोजनाओं से वाशरी में आ रहे रॉ कोल के डंपरों को भी रोक दिया. इसके कारण कोयला लेकर वाशरी आये डंपर सड़कों पर खड़े रहे. हड़ताल कर रहे ठेका मजदूरों ने कहा कि उन्हें पिछले सात माह से वेतन नहीं मिला है. हड़ताल पर गये मजदूरों का कहना है कि दुर्गा पूजा में एक तरफ सीसीएल सहित अन्य कंपनियों में काम करनेवाले मजदूरों को वेतन के साथ साथ बोनस भी दिया जा रहा है. वहीं, सीसीएल की केदला बसंतपुर वाशरी में काम करनेवाले ठेका मजदूरों को बोनस की बात तो दूर मजदूरी का भुगतान भी नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है. जब तक उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं किया जायेगा, तब तक वाशरी का कोई भी काम चलने नहीं देंगे. आंदोलन में ठेका मजदूर नरेश कुमार, बिहारी महतो, बबली महतो, धनेश्वर महतो, पंकज महतो, राकेश कुमार, दयाल महतो, प्रेम लाल, शनिचर महतो, भीम चौहान, राजकुमार सिंह, किशुन महतो, राजेश राम, उमेश महतो, युवराज गोप, त्रिनाथ गोप, विजय राम,अशोक मुंडा, दशईं मुंडा, मीना देवी, मुनिया देवी, नेमी देवी, सुभाषो देवी, भिखनी देवी, प्यासो देवी, मिलापो देवी, मालती देवी, खेटी देवी, गहनी देवी, जगनी देवी, लालो देवी, राधा देवी, सुनीता देवी आदि शामिल हैं. आंदोलन समाप्त करने की अपील : परियोजना पदाधिकारी एके सिंह ने वाशरी के सभी ठेकेदारों को बुला कर मजदूरों को वेतन देकर आंदोलन समाप्त कराने की अपील की. परंतु ठेकेदारों ने बैक लॉग का मामला उठा कर अपना पल्ला झाड़ लिया.
BREAKING NEWS
लीड) फ्लैग-वेतन भुगतान को लेकर हड़ताल पर गये ठेका मजदूर
लीड) फ्लैग-वेतन भुगतान को लेकर हड़ताल पर गये ठेका मजदूर हेडिंग-केदला वाशरी का डिस्पैच ठप सात माह से वेतन नहीं मिला है ठेका मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं होने तक ठप रहेगा डिस्पैच फोटो – 14 घाटो – 1 केदला वाशरी का काम ठप कराते ठेका मजदूर 14 घाटो -2 कोयला परिवहन सहित वाशरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement