अगवा व्यवसायी की हत्या, परिजनों ने की शरीर के अंगों की पहचान नदी में तैरते मिले शरीर के अंग श्वान दस्ता कर रहा है व्यवसायी के शरीर के शेष भागों की खोज डीएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर फोटो-9- आरोपी के घर पर जांच करता श्वान दस्ता व एसडीपीओ प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मैगड़ा गांव स्थित चूड़ा मिल से अपहृत व्यवसायी के शरीर का कुछ अंग बुधवार को बरजान नदी में तैरता मिला. लोगों ने इसकी सूचना कुर्साकांटा थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने नदी से व्यवसायी का दो पैर व एक हाथ बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवाया. व्यवसायी के शरीर का अंग मिलने के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए मेहंदीपुर चौक पर टायर जला कर तीन घंटे प्रदर्शन किया व आवागमन बाधित कर दिया. प्रदर्शनकारी हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मो कासिम के समझाने पर परिजन माने व आवागमन को पुलिस ने सामान्य कराया. जानकारी अनुसार पति दयानंद साह के अपहरण व हत्या की आशंका जताते हुए उनकी पत्नी पूनम देवी ने मामला दर्ज कराया था. कांड संख्या 128/15 में गांव की ही सुमित्रा देवी,भीम साह व राजेंद्र साह को अभियुक्त बनाया गया था. इधर मंगलवार की शाम को एक झाड़ी से मांस का लोथड़ा व अन्य सामान बरामद किया गया था. मांस के लोथड़ा की एफएसएल जांच कराने की बात थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने कही थी, लेकिन परिजनों ने इस बीच बुधवार को बरजान नदी में दयानंद साह का दो पैर व एक हाथ देखा. मृतक के शरीर के शेष अंगों की खोज के लिए एसएसबी के श्वान दस्ता को भी लगाया गया है. श्वान दस्ता को भीम साह के रसोई घर से मृतक के खून के धब्बे मिलने के संकेत मिले हैं, जिसके आधार पर व्यवसायी की हत्या में नामजदों के शामिल होने की संभावना प्रबल होती जा रही है. गिरफ्तार भीम साह व सुमित्रा देवी के साथ व्यवसायी का जमीन विवाद रहने की बात सामने आ रही है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. नामजद राजेंद्र साह फरार है. इधर बुधवार देर संध्या तक डीएसपी मो कासिम, थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, सोनामनी थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार, सिकटी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार घटनास्थल पर व्यवसायी के शेष अंगों के खोजबीन में जुटे हुए थे. इधर एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी.
अगवा व्यवसायी की हत्या, परिजनों ने की शरीर के अंगों की पहचान
अगवा व्यवसायी की हत्या, परिजनों ने की शरीर के अंगों की पहचान नदी में तैरते मिले शरीर के अंग श्वान दस्ता कर रहा है व्यवसायी के शरीर के शेष भागों की खोज डीएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर फोटो-9- आरोपी के घर पर जांच करता श्वान दस्ता व एसडीपीओ प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुर्साकांटा थाना क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement