मयूरहंड. बेलखोरी निवासी सत्येंद्र भगत की पत्नी गुंजन देवी मयूरहंड से जिला परिषद का चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड में बालिका उच्च विद्यालय की स्थापना तथा स्वास्थ्य व बिजली की समस्या दूर करना हमारी प्राथमिकता होगी. सभी को साथ लेकर चलूंगी.
महिला प्रत्याशी को पिता के घर का जाति प्रमाण पत्र देना होगा
इटखोरी. पंचायत चुनाव में आरक्षित क्षेत्र से चुनाव लड़नेवाली मिहला प्रत्याशी को इस बार अपने पिता (मायके) के गृह प्रखंड का जाति प्रमाण पत्र देना होगा. यह जानकारी बीजीअो जयाशंखी मुरमू ने दी. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर निर्वाचन आयोग ने यह निर्देश दिया है. कोई भी प्रत्याशी अधिकतम दो सेट में नामांकन कर सकता है. मुखिया व पंचायत समिति सदस्य प्रचार के लिए तीन वाहनों का इस्तेमाल करेंगे. बीडीअो ने कहा कि आचरण प्रमाण पत्र की जगह प्रत्याशी स्वघोषित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. नामांकन स्थल के 100 मीटर अंदर प्रवेश वर्जित रहेगा.