इचाक. थाना क्षेत्र के अलौंजा गांव से इचाक पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में रवींद्र कुमार मेहता (पिता- हुलास महतो) व दिनेश्वर प्रसाद मेहता (पिता- रघु महतो) शामिल है. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है.
एक मोटरसाइकिल बिना नंबर की है और एक में गलत नंबर जेएच- 0एइ-0044 है. दोनो पैशन प्रो मोटरसाइकिल है. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि हजारीबाग नवाबगंज निवासी मनीष कुमार से गाड़ी खरीद कर बिक्री करते थे. मनीष कुमार अन्य मामले में जेल में बंद है.