22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… चार बच्चों से शुरू हुआ था स्कूल

ओके… चार बच्चों से शुरू हुआ था स्कूल संत माइकल स्कूल फॉर दी हियरिंग इंपेयर्ड का 20वां वार्षिकोत्सव मना14 हैज 4 में सांस्कृतिक कार्यक्रम में पेश करते मूक बधिर बच्चे.14 हैज 5 में में कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी, सिस्टर रोसली व अन्य.हजारीबाग. संत माइकल स्कूल फॉर दी हियरिंग इंपेयर्ड में बुधवार को 20वां वार्षिकोत्सव मनाया […]

ओके… चार बच्चों से शुरू हुआ था स्कूल संत माइकल स्कूल फॉर दी हियरिंग इंपेयर्ड का 20वां वार्षिकोत्सव मना14 हैज 4 में सांस्कृतिक कार्यक्रम में पेश करते मूक बधिर बच्चे.14 हैज 5 में में कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी, सिस्टर रोसली व अन्य.हजारीबाग. संत माइकल स्कूल फॉर दी हियरिंग इंपेयर्ड में बुधवार को 20वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसका उदघाटन एसडीएम मनोज कुमार, सीआरपीएफ के अमेंद्र कुमार तिवारी, संचालिका सिस्टर ख्रीस्टीना, सिस्टर रोसली ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर संचालिका सिस्टर ख्रीस्टीना ने विद्यालय की 20 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रतिवेदन-2014-15 पढ़ा. उन्होंने प्रतिवेदन में कहा कि इस विद्यालय की शुरुआत चार बच्चों से की गयी थी. आज केजी से कक्षा दसवीं तक 170 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. 105 छात्र-छात्राएं बिहार व झारखंड के विभिन्न 12 जिलों से छात्रावास में रहते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष यहां के स्कूल का 90 प्रतिशत रिजल्ट रहा. हमारे बच्चे सामान्य बच्चों के साथ खेलकूद, नृत्य, हस्तकला, चित्रकला की प्रतियोगिताओं में कई बार पुरस्कृत हुए हैं. यह सारी उपलब्धियां यहां के कर्मियों, शिक्षकों ,अभिभावकों व शहरवासियों के सहयोग का परिणाम है. एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि 20 साल से आप सब विद्यालय को सफल तरीके से संचालित रहे हैं. यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. विद्यालय को विकास की जरूरत है. इन मूक बधिर बच्चों के साथ पूरा जिला प्रशासन सहयोग करने को तैयार है. विशिष्ठ अमेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि बच्चों ने बहुत सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया, उन्हें हमेशा सहयोग करेंगे. मौके पर मूक-बधिर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत फैंसी ड्रेस, वेस्टर्न डांस, असमिया लोक नृत्य, भांगड़ा, डांडियां नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर सिस्टर आग्नेस, जोशलीन, ब्रिटो, दिनेश खंडेलवाल समेत काफी अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें