19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा की सफलता को लेकर पदाधिकारियों की बैठक

दुर्गा पूजा की सफलता को लेकर पदाधिकारियों की बैठकफोटो-13चित्र परिचय: बैठक करते डीएम व अन्यप्रतिनिधि, लखीसरायबुधवार को जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने को लेकर डीएम गोपाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान वाहन, पूजा पंडाल, लाउडस्पीकर सहित अन्य कार्यों के […]

दुर्गा पूजा की सफलता को लेकर पदाधिकारियों की बैठकफोटो-13चित्र परिचय: बैठक करते डीएम व अन्यप्रतिनिधि, लखीसरायबुधवार को जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने को लेकर डीएम गोपाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान वाहन, पूजा पंडाल, लाउडस्पीकर सहित अन्य कार्यों के लिए बिना अनुमति के हो रहे कार्यों पर ध्यान देकर जांच करने व सभी पूजा पंडालों के अध्यक्षों को आदेश देने संबंधित जानकारी दी जाये. पूजा के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए शांति समिति की बैठक में वैसे लोगों को जिम्मेवारी देकर कार्य में ध्यान रखने की जिम्मेवारी दें. सदस्यों को थाना के द्वारा आई कार्ड निर्गत कराया जाये जिससे किस पूजा पंडाल में कौन से कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं, उसकी सारी जानकारी अप-टू-डेट रहेगी तथा किसी भी जानकारी के लिए उससे संपर्क किया जा सकेगा. पूजा के दौरान भी आचार संहिता का खास ख्याल रखने का निर्देश दिया गया. जब तक चुनाव में दिये गये मत की गिनती नहीं हो जाती है तब तक आचार संहिता लगा रहेगा. दुर्गा पूजा के दौरान शराब की दुकान भी बंद रहेगी. इसकी जानकारी सभी दुकानदारों को उत्पाद विभाग के द्वारा देने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीडीसी रमेश कुमार, एसडीओ अंजनी कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, मुकेश अग्रवाल, भानु प्रकाश, मंजू प्रसाद, डीसीएलआर प्रभास चंद्रा, निवार्ची कार्यालय पदाधिकारी गुलाब लकड़ा, उत्पाद अधीक्षक राम सुन्दर प्रसाद सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें