19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के अभाव में ढिबरी युग में जी रहे लोग

बिजली के अभाव में ढिबरी युग में जी रहे लोग फोटो-12फोटो . वार्ड 5 में टूटा बांस व लटका तार.प्रतिनिधि, सिमराही राघोपुर प्रखंड अंतर्गत सिमराही बाजार के बीच से भले ही दो हाइवे गुजरते हुए लोगों को विकास का एहसास करा रही है, लेकिन विडंबना है कि विकास की इस अंधी दौड़ में समुचित विद्युत […]

बिजली के अभाव में ढिबरी युग में जी रहे लोग फोटो-12फोटो . वार्ड 5 में टूटा बांस व लटका तार.प्रतिनिधि, सिमराही राघोपुर प्रखंड अंतर्गत सिमराही बाजार के बीच से भले ही दो हाइवे गुजरते हुए लोगों को विकास का एहसास करा रही है, लेकिन विडंबना है कि विकास की इस अंधी दौड़ में समुचित विद्युत आपूर्ति के अभाव में आज भी क्षेत्र के हजारों लोग ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. गौरतलब है कि इलाके में वीरपुर-बीहपुर एनएच 106 व इस्ट वेस्ट कॉरिडोर के तहत एनएच 57 का निर्माण किया गया है. इन चकाचक सड़कों पर फर्राटे मारती गाड़ियां स्वाभाविक तौर पर लोगों को आधुनिक विकास का एहसास करा रही हैं. यह दीगर बात है कि विकास के इन दावों के बीच सिमराही क्षेत्र के अधिकांश लोग आज भी ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. बिजली के अभाव में लोग जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सहारे घर को रौशन कर रहे हैं.एनएच 57 सड़क के दक्षिण महज 50 मीटर की दूरी पर मधेपुरा उपशाखा नहर से पश्चिम बेस शर्मा टोला के लोगों को अब तक बिजली नसीब नहीं हो सकी है. स्थानीय दर्जनों लोगों ने वर्षों पूर्व उपभोक्ता बनने के लिए विद्युत विभाग में आवेदन दिया था. पर, विभागीय उपेक्षा के कारण इस महादलित बस्ती में बिजली के नाम पर अब तक एक अदद खंभा भी नहीं लगाया गया है. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना भी इन लोगों तक नहीं पहुंच सकी है. स्थानीय लोग बताते हैं कि विद्युत आपूर्ति उपलब्ध नहीं रहने के कारण जहां लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी होती है. वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. ढिबरी की कम रोशनी में पढ़ाई करने की वजह से बच्चों के आंख पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. लोग बताते हैं की प्राय: हर घर में लोगों के पास मोबाइल है उसे चार्ज करना भी समस्या बनी हुई है. लोगों को मोबाइल चार्ज करने हेतु बाजार जाना पड़ता है. साथ ही शुल्क के रूप में प्रति चार्ज 05 रुपये अदा भी करना होता है. विभाग द्वारा जहां लोगों को उपभोक्ता बना कर व मीटर लगा कर वर्षों से राजस्व वसूल की जा रही है. वहां भी स्थिति ठीक नहीं है. वार्ड 5 में विभाग द्वारा पोल लगा दिया गया है. लेकिन उसपर विद्युत तार नहीं लगाया गया है. नतीजतन बास के सहारे लोग तार खींच कर अपना घर रौशन कर रहे हैं. बास के सहारे खिंचा गया तार खतरनाक साबित हो सकता है.सिमराही जे पी चौक से पिपराही जाने वाली सड़क में मारवाड़ी धर्मशाला के पास लगा विद्युत पोल वर्षों पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया है . जिसे विभाग द्वारा अब तक नहीं बदला गया है. क्षतिग्रस्त पोल के झुक जाने के कारण लटका हुआ तार दुर्घटना को आमंत्रित करता प्रतीत होता है. स्थानीय लोगों के बार.बार गुहार लगाने पर भी विभाग द्वारा लटके तार को सही नहीं किया गया है. वहीं गत वर्ष ठीक किया गया तार पुन: लटक गया है . स्थिति यह है कि लटका तार जमीन से महज 8-10 फिट की ऊंचाई पर आ गया है . जिस वजह से वाहन के गुजरने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें