वोट डालने जाना है, चुनाव पर्व मनाना है फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – शपथ लेते जीविका दीदी प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका मधेपुरा सदर की ओर से बुधवार को प्रगति संकुल स्तरीय संघ में मतदाता जागरूकता अभियान-2015 का आयोजन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम में सामुदायिक संगठनों से जुड़ें सामुदायिक सेवा प्रादता व जीविकाकर्मियों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही उनसे अनुरोध किया गया कि वे भी अपने स्तर से अपने-अपने परिवार के सदस्यों, गांव-समाज के मतदाताओं एवं जीविका समूह की दीदीयों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. आयोजन में उपस्थित जिला परियोजना प्रबंधक मिथलेश कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य जीविका दीदीयों व उनके परिजनों के साथ-साथ गांव के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना एवं मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना है. डीपीएम ने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक बेहतर प्रत्याशी को चुने तथा एक सुंदर सरकार बनने में अपनी भागीदारी निभाये. प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुश्री सुप्रिया ने इस अवसर पर बताया कि जागरूकता कार्यक्र मों का संचालन जीविका द्वारा समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संघ स्तर तक किया जा रहा है. हमारा लक्ष्य मतदान के मामले में मधेपुरा को संपूर्ण बिहार में एक नंबर पर लाना है. इस अवसर पर वोट डालने जाना है, चुनाव का पर्व मनाना है, बुढ़े हो या जवान, सभी करे अपना मतदान, जो बांटे साड़ी नोट, उसे कभी ना देंगे वोट, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो, करें मतदान जैसे नारे वाले बैनर भी प्रदर्शित की गयी थी. बीपीएम सुप्रिया ने बताया जीविका के समुदाय आधारित संगठनों द्वारा स्वच्छ प्रत्याशियों को मतदान, मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा शत-प्रतिशत मतदान के लिए कई कार्यक्रमों को स्थानीय स्तर पर आयोजित किया जायेगा. इसका निर्णय संबंधित समुदाय आधारित संगठनों की बैठकों में लिया गया है. मौके पर दीपक कुमार, प्रभारी क्षेत्रीय समन्वयक घनश्याम जायसवाल, अन्नु कुमारी, बुक कीपर नवीन कुमार, बुक कीपर अनोज कुमार, सामुदायिक उत्प्रेरक बबली कुमारी सहित मानिकपुर, सुखासन, मुरहो, तुनियाही पंचायत के सामुदायिक सेवा प्रादता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
वोट डालने जाना है, चुनाव पर्व मनाना है
वोट डालने जाना है, चुनाव पर्व मनाना है फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – शपथ लेते जीविका दीदी प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका मधेपुरा सदर की ओर से बुधवार को प्रगति संकुल स्तरीय संघ में मतदाता जागरूकता अभियान-2015 का आयोजन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम में सामुदायिक संगठनों से जुड़ें सामुदायिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement