11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामपंथी छात्र व युवा संगठनों ने निकाली रैली

शिक्षा मंत्री से की इस्तीफे की मांग कोलकाता : टेट परीक्षा की वास्तविकता को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. कथित तौर पर विगत रविवार को होने वाली टेट परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र के लीक होने का आरोप लगाया जा रहा है. टेट परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया […]

शिक्षा मंत्री से की इस्तीफे की मांग
कोलकाता : टेट परीक्षा की वास्तविकता को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. कथित तौर पर विगत रविवार को होने वाली टेट परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र के लीक होने का आरोप लगाया जा रहा है.
टेट परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ), डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन आॅफ इंडिया (डीवाइएफआइ), अखिल भारत युवा लीग समेत 12 वामपंथी छात्र व युवा संगठनों की ओर से मंगलवार को महानगर में विरोध रैली निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया गया.
विरोध के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के इस्तीफे की मांग की गयी. रैली के दौरान डीवाइएफआइ के नेता शायनदीप मित्रा, इंद्रजीत घोष, कोलकाता जिला युवा लीग के अध्यक्ष अमोल देव राय, बड़ाबाजार युवा लीग के सचिव श्रीकांत सोनकर, विनोद सोनकर, पिंटू राय, संजय मालाकर समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. रैली मंगलवार को अपराह्न करीब 3.30 बजे कॉलेज स्ट्रीट से निकाली गयी जो महानगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मौलाली मोड़ के निकट समाप्त हुई.
वहां करीब आधे घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया गया. रैली के कारण यातायात व्यवस्था थोड़ी देर के लिए प्रभावित रही. डीवाइएफआइ के नेता इंद्रजीत घोष ने बताया कि वामपंथी छात्र व युवा संगठनों की ओर से तीन सूत्री मांग की जा रही है. पहली विगत 11 अक्तूबर को होने वाली टेट परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर उठने वाले सवाल का उत्तर जानने के लिए राज्य सरकार जांच कराये. दूसरी मांग है कि विगत 2012-2015 तक टेट परीक्षा को लेकर कथित तमाम अनियमितताओं की जांच करायी जाये.
तीसरी मांग में वामपंथी छात्र व युवा संगठनों ने टेट परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मौजूदा शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के इस्तीफे की मांग की है. वामपंथी छात्र व युवा संगठनों के नेताओं ने घोषणा की है कि इस मसले को लेकर पूरे राज्य में व्यापक रूप से आंदोलन चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें